Published On : Wed, Apr 26th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: कार में मिला गांजे का गोदाम , 4 तस्कर गिरफ्तार

LCB टीम ने परप्रांत से आ रही नशे की खेप पकड़ी , गांजा तस्करी में इस्तेमाल हो रही कार भी की जब्त , नशे के सौदागरों से पूछताछ शुरू

गोंदिया। पुलिस ने परप्रांत से कार के माध्यम से गोंदिया आ रही गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है।

गांजा तस्करी में इस्तेमाल हो रही शेवरलेट कार की जब तलाशी ली गई तो उसके भीतर से गांजे का गोदाम मिला है , पुलिस ने गांजा तस्करी मामले में कार को कब्जे में लेकर , गांजा भरे पैकेट्स बरामद करने के साथ ही 4 नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है ।

Gold Rate
Monday 03 Feb. 2025
Gold 24 KT 82,400 /-
Gold 22 KT 76,600 /-
Silver / Kg 93,300 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार 25 अप्रैल के दोपहर मुखबिर से एलसीबी टीम को सूचना मिली थी कि एक लाल रंग की शेवरलेट कार क्रमांक CG-12 / D-9985 में अवैध गांजे की खेप गोंदिया शहर में बिक्री के लिए लाई जा रही है।

पुलिस ने मंगलवार की शाम 5: 20 बजे गोरेगांव- गोंदिया हाईवे रोड पर जाल बिछाया तथा सामने से कार आती दिखाई देने पर उसे रोका।
कार में सवार लोगों से पूछताछ करने पर वे टालमटोल भरा जवाब देने लगे , संदेह होने पर इस दौरान कार के डिक्की की तलाशी ली गई तो प्लास्टिक पॉलीथिन से ढके तेज महक वाले नम हरे रंग के गांजा भरे 3 पैकेट मिले ।

स्पाट पंचनामा दौरान तीनों पैकेट का कुल वजन 2 किलो 998 ग्राम पाया गया उक्त बरामद गांजे की कीमत 66 हजार रुपए आंकी गई है।
शेवरलेट कार की कीमत दो लाख तथा आरोपियों के पास से झड़ती में नगदी के रूप में 19350 रूपए मिले है साथ ही रियल मी कंपनी का एक मोबाइल मूल्य 10, 000 इस तरह कुल 2 लाख 95 हजार 350 रूपए का साहित्य पुलिस ने बरामद करते हुए इस मामले में गांजा तस्करी करते पकड़े गए आरोपी अजय पंधराम ( 21 , ग्राम भागी ,तहसील देवरी जिला गोंदिया ) , ऋषभ बेहार ( 24 , मरकन्या चौक, देवरी ) , विनोद रामकुमार (23, निवासी- सावली तहसील देवरी ) धनेश्वर पटले ( 25 , निवासी हरदौली तहसील देवरी ) इन चार आरोपियों के विरुद्ध गोंदिया ग्रामीण थाने में धारा 8 (क ) 20 , 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है।

उक्त धरपकड़ कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले , अप्पर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के मार्गदर्शन तथा लोकल क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबड़े नेतृत्व में एलसीबी टीम के पुलिस कर्मचारी विजय शिंदे , महेश विघने , अर्जुन कावड़े राजेंद्र मिश्रा , चितरंजन कोड़ापे , इंद्रजीत बिसेन ,चेतन पटले , महेश मेहर , प्रकाश गायधने , संतोष केदार , लक्ष्मण बंजार ,मुरलीधर पांडे की ओर से की गई।
पंचनामा कार्रवाई पश्चात अब आरोपियों से पुलिस इस बात की पूछताछ कर रही है कि यह नशे की खेप गोंदिया में किसे और किस जगह पहुंचाई जानी थी , संभावना व्यक्त की जा रही है इस प्रकरण में और भी गिरफ्तारियां हो सकती है।

रवि आर्य

Advertisement