गोंदिया शहर के रामनगर थाना अंतर्गत आने वाले सूर्यटोला क्षेत्र में कत्ल की ऐसी हॉरर स्टोरी सामने आई है जिसमें नाराजगी की वजह से एक दामाद ने अपनी ससुराल में देर रात आकर अपनी पत्नी , बेटे और ससुर को पेट्रोल छिड़क जिंदा जला दिया जिसमें लकवे ( पैरालिसिस) से ग्रस्त ससुर की खटिया पर ही झुलसकर मौत हो गई तथा पत्नी और बेटा 90% झुलसी हुई अवस्था में उपचार हेतु नागपुर रेफर किए गए हैं जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है ।
परिजनों का आरोप है कि कत्ल की प्लानिंग सोची समझी साजिश के तहत की गई तथा एक दिन पूर्व आरोपी दामाद में घर आकर रैकी की तथा अगली ही रात वारदात को अंजाम दे दिया ।
गनीमत यह रही की इस हमले में सास बच गई क्योंकि वह निर्माणाधीन मकान में पड़े लोहा , सीमेंट रेती की रखवाली करने हेतु पड़ोस के घर में सोई थी।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रोज-रोज की घरेलू कलह और मारपीट से तंग आकर आरती ( 35 , निवासी -भिवापुर त. तिरोड़ा ) यह अपने 5 वर्षीय बेटे जय के साथ ससुराल छोड़ मायके में आ गई तथा गत एक माह से वह मायके में रह रही थी।
घटना बुधवार रात 12:15 की बताई जाती है जहां सूर्यटोला पावर हाउस से कुछ दूरी पर रेल पटरी के निकट एक कच्चे मकान से आग की लपटें उठती पड़ोसियों ने देखी जिसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को देते आस-पड़ोस के लोग पानी का छिड़काव कर आग बुझाने में जुट गए इस दौरान चारों तरफ चीख-पुकार मची थी।
रामनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, मकान बुरी तरह जल चुका था , छपरी में सोए लकवा ग्रस्त व्यक्ति देवनंद की मौत हो चुकी थी , तथा मकान के भीतर मूर्छित अवस्था में पड़े आरती और जय को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया।
घटनास्थल से एक पेट्रोल डबकी बरामद हुई है जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि हादसा शॉर्ट सर्किट से नहीं बल्कि सोची समझी साजिश के तहत हुआ है , मृतक देवानंद की पत्नी ममता का कहना है कि दामाद ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है ?
हमने इस प्रकरण को लेकर रामनगर थाना प्रभारी संदेश केंजले से बात की उन्होंने जानकारी देते बताया – मृतक देवानंद पैरालिसिस (लकवे ) का शिकार था तथा बातचीत करने में सक्षम नहीं था और बेड पर ही बीमार अवस्था में पड़ा रहता था तथा उसकी पत्नी घटना की रात बाहर (पड़ोस ) में गई थी ।
गंभीर झुलसी आरती का अपने हस्बैंड से झगड़ा चल रहा था लिहाज़ा वह गत 1 माह से मायके में रह रही थी , उसकी अवस्था चिंताजनक होने से स्टेटमेंट रिकॉर्ड नहीं हो पाया है।
बहरहाल मामले के हर पहलू से तफ्तीश जारी है , फिलहाल धारा 174 आकस्मिक मौत का मामला पंजीबद्ध किया गया है , संदेह के आधार पर खोजबीन शुरू है।
रवि आर्य