सफेद ड्रेस, ऑरेंज दुपट्टा, भगवा पगड़ी की परंपरागत वेशभूषा में दिया शांति सद्भावना और भाईचारे का संदेश
गोंदिया: सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल जी की जयंती को चैट्रीचंड्र पर्व के रूप में मनाया जाता है। चेट्रीचंड्र महोत्सव ( सिंधी दिवस) के अवसर पर शुक्रवार 1 अप्रैल को दोपहर 12 बजे गोंदिया के सिंधी कॉलोनी स्थित शंकर चौक से सिंधी समाज की सैकड़ों महिलाओं और युवतियों ने स्कूटर रैली निकालकर प्रतिभा , आत्मनिर्भरता तथा आत्मबल का लोहा मनवाया। जय झूलेलाल महिला सेवा समिति द्वारा आयोजित इस भव्य स्कूटर रैली में सफेद ड्रेस, ऑरेंज दुपट्टा ,भगवा पगड़ी इस परंपरागत वेशभूषा में सजी महिलाएं काफी उत्साहित नजर आई।
महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए स्कूटर रैली के आगे डीजे वाहन रखा गया था जहां आयोलाल- झूलेलाल , सिंधी दिवस अमर रहें , जय जय झूलेलाल के जयघोष के बीच सिंधी लोकगीतों की धुनों के साथ महिलाओं की स्कूटर रैली शंकर चौक से झूलेलाल द्वार मार्ग होते हुए भवानी चौक से आगे बढ़ी तथा चांदनी चौक , लोहा लाइन , कपड़ा लाइन , शंकर गली , सिटी पुलिस स्टेशन , गांधी प्रतिमा , जयस्तंभ चौक , मनोहर चौक , फूलचूर नाका से साईं श्रद्धा कॉलोनी होते हुए वापसी रैली जयस्तंभ चौक , नेहरू चौक , स्टेडियम मार्केट , गोरेलाल चौक , दुर्गा चौक , बापूजी व्यामशाला होते हुए हेमू कॉलोनी चौक से शंकर चौक पहुंची।
कतारबद्ध व अनुशासन के साथ निकाली गई महिला स्कूटर रैली को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ भीड़ उमड़ी तथा लोगों ने हौसला अफजाई की।
इस स्कूटर रैली के माध्यम से नगर भ्रमण करते हुए शांति सद्भावना और आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया।
रैली के गंतव्य स्थान पर पहुंचने के बाद रैली में शामिल हुई सिंधी समाज की सैकड़ों महिलाओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी जय झूलेलाल महिला सेवा समिति द्वारा की गई।
पूज्य श्री सचखंड दरबार से ‘ प्रभात फेरी ‘ निकली
सिंधी समाज के ईष्टदेव भगवान झूलेलाल जी का जन्मोत्सव (चेट्रीचंड्र महोत्सव) गोंदिया में हर्षोंल्लास व धूमधाम से मनाया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में पूज्य श्री सचखंड दरबार के बाबा अमरदास उदासी के सानिध्य में सचखंड सेवा समिती व जागृति महिला मंडल की ओर से शहर में पहली बार भगवान झूलेलाल सांईजी की भव्य प्रभात फेरी शुक्रवार 1 अप्रैल के सुबह 5 बजे पुज्य श्री सचखंड दरबार से भ्रमण हेतु निकली।
उत्साह पूर्वक प्रभु नाम जपते हुए तथा भजन कीर्तन गाते हुए प्रभात फेरी झूलेलाल द्वार, राजस्थान कन्या पाठशाला, बापुजी व्यायाम शाला, हेमु कॉलोनी चौक, शंकर चौक, गुरूनानक आईल मिल, भगवती धाम (सुरजमल बगीचा), शिव नारायण धाम, संत कंवरराम मैदान, श्री झूलेलाल पंचायत मार्ग से होते हुए पूज्य श्री सचखंड दरबार पहुंची जहां प्रभात फेरी के समापन पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था की गई ।
*रवि आर्य*