Published On : Tue, Oct 31st, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: 1 दिसंबर से इंडिगो के विमान बिरसी एयरपोर्ट से भरेंगे उड़ान

गोंदिया। गोंदिया के बिर्सी हवाई अड्डे से इंडिगो एयरलाइंस नियमित उड़ान सेवा संचालित करने के लिए तैयार हो चुकी है। इस हवाई अड्डे से यात्री विमानन सेवाएं शुरू करने के लिए राज्य सभा सदस्य प्रफुल्ल पटेल ने इंडिगो एयरलाइंस का पक्ष लिया है जिसके बाद 2 दिन पहले इंडिगो कंपनी ने कर्मचारियों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।
इंडिगो की फ्लाइट सेवा गोंदिया से हैदराबाद हेतु 1 दिसंबर 2023 से आरंभ हो रही है। इसके बाद हैदराबाद-गोंदिया- इंदौर तथा गोंदिया-नागपुर- पुणे एवं मुंबई के लिए इंडिगो की फ्लाइट सेवा आरंभ होगी।

गौरतलब है कि फ्लाई बिग एयरलाइंस ने गोंदिया के बिरसी एयरपोर्ट से 13 मार्च 2022 से इंदौर- गोंदिया- हैदराबाद विमानन सेवा बड़े धूमधाम से शुरू की थी ।

Gold Rate
Monday 24 Feb. 2025
Gold 24 KT 86,600 /-
Gold 22 KT 80,500 /-
Silver / Kg 97,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत नियमित चलाई जा रही विमान सेवा का किराया काफी किफायती रखा गया था लिहाज़ा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे आसपास के राज्यों से भी यात्री गोंदिया से उड़ान बुक करते थे , गोंदिया से विमान उड़ान भरता था और इंदौर और फिर हैदराबाद में उतरता था , बादल छाए रहने का हवाला देकर , उड़ान को इंदौर या अन्य हवाई अड्डा की ओर मोड़ दिया जाता था जिससे ईंधन की लागत बढ़ जाती थी , बार-बार मांग के बावजूद भी फ्लाई बिग एयरलाइंस को सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई , अधिकारियों के असहयोग के कारण 6 महीने के भीतर ही परिचालन बंद करने का फैसला लेना पड़ा।

अब इंडिगो एयरलाइंस बरसी हवाई अड्डे से मुंबई ,पुणे हैदराबाद और इंदौर के लिए उड़ान भरने हेतु तैयार हो रही है इससे क्षेत्र के उद्योग कृषि और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
बता दें कि बिरसी हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा है इसे यात्रियों की ओर से अच्छा रिस्पांस मिलता है , एयरपोर्ट अथॉरिटी भी विमानन सेवा में आ रही दिक्कतों को दूर करने हेतु प्रयासरत हैं।

30 अक्टूबर को इंडिगो के एसोसिएट डायरेक्टर अजय जाधव तथा असिस्टेंट मैनेजर रजत मौर्य ने गोंदिया राइस मिलर्स एसो .के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल , सचिव- महेश अग्रवाल व उपस्थित पदाधिकारीयों के साथ औपचारिक मुलाकात की , संगठन ने गोंदिया से हैदराबाद हेतु 1 दिसंबर से शुरू हो रही फ्लाइट सेवा के लिए उनका अभिनंदन किया।

रवि आर्य

Advertisement