Published On : Thu, Nov 23rd, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ स्वाभाविक है शरद पवार गुट चुनाव लड़ेगा-अनिल देशमुख

हमारे 83 साल के बाप को जो छोड़कर चले गए उनके साथ कैसा समझौता ? तिरोड़ा से रविकांत बोपचे की टिकट पक्की, लोकसभा का चुनाव हो सकता है प्रफुल्ल पटेल बनाम खुशाल बोपचे ?
Advertisement

गोंदिया। राष्ट्रवादी कांग्रेस के शरद पवार गुट की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार 22 नवंबर को आयोजित किया गया जिसमें राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पहुंचे उन्होंने मंच से दावा करते कहा कि- गोंदिया भंडारा लोकसभा- विधानसभा क्षेत्र पर शरद पवार गुट का दावा कायम रहेगा , कार्यकर्ता बिना किसी से डरे अपना जनसंपर्क अभियान जारी रखें पार्टी आपके साथ खड़ी है।

इस अवसर पर आयोजित पत्र परिषद में अनिल देशमुख ने बेबाकी भरे अंदाज में अपनी बात रखते कहा- 24 अक्टूबर से रोहित पवार द्वारा युवा संघर्ष यात्रा निकाली गई है यह 800 किलोमीटर की पदयात्रा 13 जिलों से होकर गुजरेगी और इसका समापन 12 दिसंबर को नागपुर में होगा।
जीरो माइल पर शाम 4:00 बजे शरद पवार संघर्ष यात्रा के समापन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे और अपना मनोगत व्यक्त करेंगे।
प्रफुल्ल पटेल के राजनीतिक गढ़ गोंदिया भंडारा जिले में संघर्ष यात्रा क्यों नहीं आ रही ? इस सवाल का जवाब देते हुए अनिल देशमुख ने कहा- प्रफुल्ल भाई राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता हैं यह इलाका उनका गढ़ है , उनका खेमा कार्यकर्ताओं के बीच यह संभ्रम फैलाने में जुटा हुआ है की दोनों दल एक हो जाएंगे लेकिन इसकी दूर-दूर तक कोई संभावनाएं नहीं है।
ओरिजिनल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से हमारे कुछ साथी बाहर गए हैं सुनील तटकरे ने पत्र परिषद में कहा था- महाराष्ट्र को गतिमान करने के लिए हमने राष्ट्रवादी छोड़ी है हम किसी दबाव के चलते भाजपा के साथ नहीं गए , हम शरद पवार को छोड़कर गए इसका महाराष्ट्र की जनता ने स्वागत किया है ऐसा वक्तव्य उन्होंने दिया।
उन नेताओं के राष्ट्रवादी छोड़ने के बाद कैसा वातावरण उनके विधानसभा- लोकसभा क्षेत्र में है इसकी हमें कल्पना है , मतदाताओं का यह गुस्सा 2024 में विधानसभा लोकसभा चुनाव के दौरान जरूर दिखेगा।

Today’s Rate
Tuesday 12 Nov. 2024
Gold 24 KT 75,900 /-
Gold 22 KT 70,600 /-
Silver / Kg 90,000 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

NT. क्लीन चिट रिपोर्ट लीक होने को लेकर आपके बेटी और बहू पर CBI ने आरोप पत्र दायर किया गया है , क्या कहेंगे ?

देशमुख- देखिए जो मामला न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है उस पर बयान या प्रतिक्रिया करना उचित नहीं ?
एक-एक करके केस डाल रहे हैं ना वो ? मेन मुद्दा था मेरे ऊपर जो आरोप था 100 करोड़ का ? उसमें हाईकोर्ट ने जो ऑब्जरवेशन दिया है , हाई कोर्ट ने कहा है जो अनिल देशमुख पर आरोप लगाए गए हैं वे तथ्यहीन हैं उसके कोई सबूत नहीं है और यह हाईकोर्ट ने ही नहीं , सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है ।
यह पब्लिक डोमेन में है आप सर्च कर देख सकते हैं।

कौन है असली कौन नकली , जरा बताएं ?

आप कहते हैं आपकी पार्टी असली है वह कहते हैं हमारी राष्ट्रवादी कांग्रेस असली है यह असली नकली में कौन असली है ?
इस सवाल का जवाब देते हुए देशमुख बोले- पार्टी किसने बनाई दुनिया को मालूम है आज की तारीख में किसके पास कितने विधायक-सांसद हैं यह मायने नहीं रखता , 2024 में कौन सी पार्टी ज्यादा विधायक सांसद चुनकर लायेगी यह मायने रखता है ?
ओरिजिनल राष्ट्रवादी की अभी शुरुआत है धीरे-धीरे हमारा संगठन हम गोंदिया भंडारा जिले में मजबूत करेंगे यहां के नेता लोगों में यह भ्रम फैला रहे हैं कि दोनों पक्षों के एकजुट होने की कोई संभावना है , हमारे 83 साल के बाप को छोड़कर जो चले गए उनके साथ कैसा समझौता ?
इलेक्शन कमीशन में सिंबल ( चुनाव चिन्ह घड़ी ) को लेकर 24 नवंबर को अरगुमेंट है चुनाव आयोग फैसला करेगा , कानूनन तौर पर निर्णय हमारे पक्ष में नहीं आया तो सुप्रीम कोर्ट है।

फोड़ाफोड़ी की राजनीति पर है जनता की नजर- देशमुख

अनिल देशमुख बोले भाजपा ने षड्यंत्र करके मुझे फंसाया , जांच हुई हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मामले में कोई ठोस तथ्य नहीं है।
बीजेपी ने शिवसेना फोड़ी.. फिर राष्ट्रवादी फोड़ी , इस फोड़ा फोड़ी के राजनीति पर जनता की नज़र है वोटर भाजपा और उनके सहयोगी दलों को 2024 के चुनाव में उनकी सही जगह दिखा देगा।

तिरोड़ा विधानसभा से रविकांत बोपचे की टिकट है पक्की- देशमुख

NT. कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते आपने-अपने भाषण में रविकांत बोपचे की और मुखातिब होते हुए कहा कि- आप अपने चुनाव प्रचार में लगे रहो आपकी टिकट पक्की है तो क्या रविकांत बोपचे की टिकट तिरोड़ा विधानसभा क्षेत्र से पक्की मानी जाए के सवाल का जवाब देते हुए अनिल देशमुख ने कहा- जिस प्रकार पिछले चुनाव में 60000 वोट लिए हैं तो उनको टिकट तो देना ही पड़ेगा , उनकी टिकट पक्की है।

प्रफुल्ल पटेल के गढ़ में गरजे अनिल देशमुख , कहा- चुनाव में करेंगे दो-दो हाथ ?

NT. प्रफुल्ल पटेल के लिए अगर बीजेपी एलाइंस में सीट छोड़ती है और प्रफुल्ल पटेल आने वाले 2024 में गोंदिया- भंडारा लोकसभा सीट से उम्मीदवार रहते हैं तो क्या आपकी पार्टी ( शरद पवार गुट ) इस सीट पर चुनाव लड़ेगा और हां तो उसका कैंडिडेट कौन होगा ?

देशमुख: स्वाभाविक है हम चुनाव लड़ेंगे , हमारी महाविकास आघाड़ी के तीनों पार्टी के नेता साथ बैठेंगे और कैंडिडेट तय करेंगे ।

NT. तो क्या यह माना जाए कि गोंदिया भंडारा लोकसभा सीट के लिए पूर्व सांसद खुशाल बोपचे की टिकट भी पक्की होगी ?
इस सवाल का जवाब देते हुए अनिल देशमुख ने कहा- आने वाले लोकसभा चुनाव में हमारी कोशिश रहेगी कि यह सीट एनसीपी के कोटे में जाए अगर सीट मिलती है तो खुशाल बोपचे साहब जैसा अनुभवी उम्मीदवार हमारे पास है निश्चित रूप से उनके पक्ष में माहौल बनेगा।

रवि आर्य

Advertisement