गोंदिया: शहर के फूलचूर रोड पर बजाज नगर में रामेश्वरम कॉलोनी ( होंडा शोरूम ) के सामने स्थित केमिकल फैक्ट्री से आज सुबह 8: 30 बजे के आसपास आग की लपटें उठती हुई देखी गई।
घटना की जानकारी केमिकल फैक्ट्री के कर्मचारी शरणागत ने दमकल विभाग और फैक्ट्री मालिक गोविंद बजाज को दी। इस बीच आग तेजी से फैलती गई तथा मशीनरी रूम और गोदाम भी चपेट में आ गए।
गोंदिया दमकल विभाग अधिकारी लालचंद भंडारकर ने जानकारी देते बताया- भीषण आग पर काबू पाने के लिए गोंदिया की 4 गाड़ियां , गोरेगांव की एक गाड़ी और आमगांव की एक फायर गाड़ी बुलाई गई तथा Fome और पानी के छिड़काव का इस्तेमाल करते हुए आग पर काबू पा लिया गया है
लेकिन इस दौरान केमिकल फैक्ट्री में रखा लकड़ा पॉलिश और जूता पॉलिश के 50 -50 किलो केमिकल भरे प्लास्टिक ड्रम , और गोदाम के भीतर पैकिंग कर बक्सों में रखा मटेरियल आग की भेंट चढ़ गया , प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है , हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है और मामले की जांच की जा रही है ।
रवि आर्य