गोंदिया। शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक मौत के यमदूत बनकर दौड़ रहे है।
भीषण हादसा आज सोमवार 12 अगस्त के सुबह 8.30 बजे कुड़वा के रानी अवंतीबाई चौक पर उस वक्त घटित हो गया जब बालाघाट टी पॉइंट दिशा की ओर धान के बोरे भरकर जा रहे ट्रक क्रमांक MH 36 /AA 0813 ने एक्टिवा मोपेड सवार शिक्षिका को अपनी चपेट में ले लिया।
इस भीषण हादसे में शिक्षिका को खूनी ट्रक , चक्कों के नीचे घसीटते हुए कुछ दूरी तक ले गया जिससे उसकी दबाकर और कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद कुछ देर तक तनावपूर्ण स्थिति निर्माण हो गई।
घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिक्षिका सौ. अलवीना निशांत कटारिया (उम्र 34 निवासी – विशाल लॉन के सामने अरिहंत कॉलोनी कुड़वा ) यह सुबह 8.30 बजे अंभोरा स्थित रिवायवल शाला में ड्यूटी जाने के लिए एक्टिवा पर सवार होकर घर से निकली थी तभी रिंग रोड पर अवंतीबाई चौक के निकट पहुंचने पर धान के बोरों से भरे ओवरलोड तेज रफ्तार ट्रक ने शिक्षिका की मोपेड को टक्कर मारी जिससे वह असंतुलित हो गई तथा ट्रक के बीच के चक्के में आ जाने से शिक्षिका की बुरी तरह से कुचलकर मौत हो गई।
ड्राइवर केबिन से कूद मौके से भागा, थाने में किया सरेंडर
इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर पंचायती पिटाई के डर से केबिन से कूद मौके से फरार हो गया और रामनगर थाने में जाकर उसने खुद को सरेंडर कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और पब्लिक का गुस्सा फुट पड़ा।
रामनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा ट्रक क्रमांक MH 36/ AA 0813 को कब्जे में ले लिया तथा मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला केटीएस अस्पताल भेजा गया।
इसी बीच घटना की खबर जैसे ही शिवसेना जिला प्रमुख मुकेश शिवहरे को लगी, बड़ी संख्या में शिवसैनिक मौके पर पहुंच गए तथा घटना का जमकर विरोध करते हुए चक्काजाम कर दिया।
आंदोलनकारी शिवसैनिकों का कहना है कि, तेज रफ्तार वाहन सड़कों पर मौत के यमदूत बनकर दौड़ रहे है। मुख्यतः इस चौक पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। रेलटोली से कुड़वा तक के इलाके में अनेक स्कूलें है, यह पूरा क्षेत्र एज्युकेशन हब है लेकिन शहर में यातायात की व्यवस्था चरमरा गई है , दिन के समय प्रवेश पर पाबंदी के बाद भी ओवरलोड ट्रक शहर में दाखिल हो रहे हैं जिससे लोगों को अपनी जान हथेली पर लेकर सड़कों से गुजरना पड़ रहा है।
अगर यातायात व्यवस्था में शीघ्र ही सुधार नहीं किया गया तो शिवसेना ( शिंदे गुट ) सड़कों पर उतर तीव्र विरोध प्रदर्शन करेगी एैसी चेतावनी भी शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे, उपजिला प्रमुख जितेंद्र बावनकर, शहर प्रमुख उपेन्द्र (बापी) लांजेवार, सुनील सेंगर, दिनेश बागड़कर, सुनील सहारे, दीनू इनचुलकर, आशीष चौहान, गोलू डोहरे आदि ने दी है।
बहरहाल मृतक के परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है पुलिस ने ट्रक ड्राइवर विनोद बेनीश्याम रौघे ( उम्र 47 , निवासी- शिवनगर , ज्ञानेश्वर मंदिर के पीछे तुमसर जिला भंडारा ) के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत जुर्म दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है मामले के आगे की जांच में रामनगर पुलिस जुटी है।
रवि आर्य