Published On : Wed, Jan 4th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: भूमिगत गटर योजना , गटर में समाई जेसीबी टिप्पर और मालवाहक ट्रक

सिविल लाइन , गणेश नगर , गंज वार्ड सहित शहर के सभी इलाकों के सड़कों की हालत हुई खस्ता
Advertisement

गोंदिया। शहर की भूमिगत – योजना की वजह से सड़कों की हालत खस्ता हो चली है। सभी सीमेंट और डामरीकरण मार्गों के बीचों बीच खुदाई कर पाइप लाइन डालकर चेंबर का निर्माण किया गया है लेकिन इन सड़कों की सही तरीके से क्यूरिंग नहीं किए जाने के कारण गुजरने वाले वाहन दुर्घटना और हादसे का शिकार हो रहे है जिससे घटिया दर्जे के निर्माण कार्य को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं।

शहर के कई मार्गो की सड़कें धंस गई है चेंबर के ढक्कन टूटने और धंसने के कारण बड़े हादसे की संभावना बढ़ गई है।

Gold Rate
Thursday 09 Jan. 2025
Gold 24 KT 78,700 /-
Gold 22 KT 73,200 /-
Silver / Kg 91,200 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कुल मिलाकर भूमिगत गटर योजना के कारण शहर की सड़कें गटर बन चुकी है , जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों से समस्या का तत्काल निराकरण करते हुए संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए ऐसी मांग की जा रही है।

बता दें कि शहर में अमल में लाई गई भूमिगत गटर योजना का पहले से ही विरोध था नगर परिषद आमसभा में इस योजना के विरुद्ध ठहराव पास होने के बावजूद कुछ तत्कालीन पार्षद और जनप्रतिनिधियों को अपने पाले में लाकर गटर योजना अमल में लाई गई लेकिन इसके निकृष्ट स्तर के निर्माण कार्य के चलते वाहन गड्ढे में गिरकर या फंसकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं और सड़क यातायात प्रभावित हुआ हो रहा है लिहाज़ा अब निर्माण कार्य की हो जांच यह मांग भी जोर पकड़ने लगी है।

दुर्घटनाओं के कारण घंटों सड़कों पर यातायात हो रहा बिधित

शहर का व्यस्ततम सिविल लाइन इलाका हो या गौशाला वार्ड या फिर गणेश नगर यहां आए दिन कहीं ना कहीं सड़क के धंसने और खोदे गए गड्ढों में वाहन गिरने अथवा चक्के फंसने की खबरें आ जाती है।

गणेश नगर की बर्फ फैक्ट्री रोड की व्यस्त सड़क पर पिछले 5 दिनों में दर्जनभर लोडेड और भारी वाहन गटर में समा गए हैं ।
अचानक से हादसे का शिकार हुए इन वाहन चालकों ने केबिन का दरवाजा खोलकर तत्काल बाहर निकल अपनी जान बचाई है।
कई जगह पर वाहन पलट गए हैं और ऐसी घटनाएं आए दिन हो रही है जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

ऐसे दुर्घटनाओं से मुख्य मार्गों पर यातायात घंटों बाधित हो रहा है तथा राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जानकारों की मानें तो ऐसे हादसे इसलिए सामने आ रहे हैं क्योंकि गटर योजना के निर्माण कार्य में निकृष्ट दर्जे का काम हो रहा है तथा निर्माणाधीन साइड पर सुरक्षा के लिहाज़ से ना तो बैरीकेटिंग की जा रही है और ना ही रात के वक्त रिफ्लेक्शन लाइट या लाल झंडी ही बांधी जा रही है इसलिए खोदे गए गड्ढों में वाहन गिरकर पलट रहे हैं , इस लापरवाही पूर्वक निर्माण कार्य के खिलाफ संबंधित विभागों के अधिकारियों ने तत्काल एक्शन लेना चाहिए ऐसी मांग अब जोर पकड़ रही है।

रवि आर्य

Advertisement