आरोपीयों ने पूछताछ में उगला राज: पुलिस टीम ने गोंदिया के गोदाम पर मारा छापा , ट्रक सहित गुटखा बरामद
गोंदिया: महाराष्ट्र में सुगंधित तंबाकू और गुटखा पर बैन है बावजूद इसके पड़ोसी राज्यों से बड़े पैमाने पर शहर के भीतर सुगंधित तंबाकू और गुटखा बिक्री हेतु लाया तथा ले जाया जाता है तथा इस घिनौने काले धंधे में कई ट्रांसपोर्ट कारोबारी भी लिप्त है ।
पुलिस ने मुखबिर से मिली पुख्ता जानकारी के बाद ट्रक में छिपाकर गोंदिया शहर से बाहर भेजा जा रहा 27 लाख रुपए मूल्य का प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू और गुटखा बरामद करने में गुरुवार रात सफलता अर्जित की है।
बता दें कि आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को देखते हुए गोंदिया जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने विशेष टीम का गठन करते हुए गोंदिया के सरहदी क्षेत्रों में दाखिल होने वाले संदिग्ध वाहनों और अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इसी सिलसिले में गोपनीय सूचना के आधार पर अप्पर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर तथा उप विभागीय पुलिस अधिकारी संकेत देवलेकर (देवरी ) के नेतृत्व में 8 दिसंबर की रात विशेष कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गोरेगांव थाना क्षेत्र से होकर कोहमारा ( हाईवे ) दिशा की ओर जा रहे कार्गो ट्रक क्रमांक MH 35 / AJ 2077 को जयश्री धर्म कांटा के सामने रोका।
जब जवानों ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें बोरों के पीछे 9 लाख 58 हजार 600 रूपए मूल्य का प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू जिसमें मज़ा , होला , ईगल आदि सहित गुटखा पाया गया।
पुलिस ने कार्गो ट्रक जिसका मूल्य 6 लाख रूपए है उसे भी जप्त कर लिया तथा आरोपी मासूम चंदू आसवानी
( 24 , शंकर चौक -सिंधी कॉलोनी गोंदिया ) और ट्रक ड्राइवर आरोपी राजेश बुधराम राजगड़े ( 26 , गोविंदपुर रोड सिविल लाइन ) को गोरेगांव थाना लाया गया जबकि एक आरोपी फरार होने में कामियाब हो गया।
प्रारंभिक पूछताछ पश्चात गोंदिया शहर के नंगपुर्रा मुर्री क्षेत्र स्थित गोदाम पर पुलिस ने छापा मारा यहां से 36 हजार 247 रूपए मूल्य का गुटखा और तंबाकू जो अवैध रूप से संग्रहित कर के रखा गया था वह भी पुलिस ने बरामद करते हुए उचित कार्रवाई हेतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को सूचित किया और संबंधित सामग्री ड्रग एंड फूड विभाग के सुपुर्द कर दी जिसके बाद औषधि विभाग की अन्न सुरक्षा अधिकारी शीतल देशपांडे मैडम की ओर से बतौर फरियादी 3 आरोपियों के खिलाफ गोरेगांव थाने में धारा 272 ,273, 328, 34 सह कलम 59 अन्न सुरक्षा कायदा के तहत मामला दर्ज कराया गया है , 2 आरोपी हिरासत में जबकि एक फरार बताया जाता है।
प्रकरण के आगे की जांच जारी है।
रवि आर्य