गोंदिया के बिरसी एयरपोर्ट से आज दोपहर तकरीबन 3 बजे एक प्रशिक्षु ( ट्रेनी ) विमान ने उड़ान भरी तथा महाराष्ट्र -मध्य प्रदेश की सीमा से सटे बालाघाट जिले के लांजी तहसील स्थित किरनापुर के भक्कूटोला- कोसमारा के पहाड़ी इलाके में ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था इसी दौरान अचानक कि स्थानीय बिरसी हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष ( कंट्रोल रूम ) से उसका संपर्क टूट गया जिसके बाद प्रशिक्षु विमान के हादसे का शिकार होकर क्रैश होने की खबर सामने आई। घटनास्थल गोंदिया जिला मुख्यालय से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर बताया जाता है।
यह विमान फ्रेंचाइजी के तौर पर काम करने वाली एग्रोवा ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का बताया जाता है और दुर्घटना के पीछे सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
बहरहाल विमान के टुकड़े टुकड़े में तब्दील होने की तस्वीरें वायरल हो रही है तथा दुर्घटना का शिकार हुए इस विमान में हादसे के बाद आग लगने से इसमें सवार एक पायलट और सह पायलट इस तरह एक ट्रेनी और एक ट्रेनर के मौत की खबर सामने आई है ।
दुर्घटना स्थल की ओर बिरसी एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी रवाना हो चुके हैं।
बता दें कि गोंदिया के बिरसी एयरपोर्ट से प्रतिदिन प्रशिक्षु विमान उड़ान भरते हैं इसके पूर्व भी महाराष्ट्र- मध्य प्रदेश की सीमा पर दो विमान हादसों में पायलट और सह पायलट अपनी जान गंवा चुके हैं।
नागपुर टुडे ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क साधने का प्रयास किया जिसमें हादसे की पुष्टि की गई लेकिन मृतकों के नाम का अभी खुलासा नहीं हुआ है चूंकि कि मामला मध्यप्रदेश की सीमा में घटित हुआ है इसलिए बालाघाट जिले की लांजी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।
रवि आर्य