गोंदिया। पुलिस रेती तस्करों पर सख्त एक्शन के मूड में दिखाई दे रही है और आने वाले वक्त में मकोका के तहत कार्रवाई करने का भी विचार कर रही है। गोंदिया जिले में पिछले 2 माह से लगातार रेती तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । पुलिस ने 12 जनवरी गुरुवार को दोपहर 3 बजे दवनीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले महलगांव घाट के वैनगंगा नदी तट से अवैध रूप से रेत निकालने (चुराने) वाले खनन माफियाओं के खिलाफ जाल बिछा कर धरपकड़ कार्रवाई की । इस दौरान पुलिस को अचानक रेती घाट पर धावा बोलता देख रेती तस्करों में भगदड़ मच गई।
पुलिस ने 5 रेती लदे ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पकड़े जबकि 16 ट्रैक्टरों के ट्रॉलियों में रेती भरी जा रही थी इस दौरान उसे भी जब्त कर लिया। पकड़े गए कुल 21 ट्रैक्टर व ट्रॉली सहित 5 ब्रास रेती का कुल मूल्य 1 करोड़ 27 लाख 20 हजार रुपए बताया जा रहा है। बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने जिले के संवेदनशील रेती घाटों पर निगरानी हेतु विशेष दस्ते का गठन किया है।
महलगांव घाट वैनगंगा नदी तट का क्षेत्र है जहां बड़ी संख्या में रेती तस्कर अवैध रूप से खनन करते हैं तथा इस चोरी की रेत की खुले बाजार में बिक्री कर चांदी काटते हैं। गोंदिया जिले के रेती घाटों से प्रतिदिन चोरी छुपे ढंग से अवैध खनन कर चुराई गई रेती खुले बाजार में पहुंच रही है हालांकि अब रेत माफियाओं को जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले बख्शने के मूड में नहीं है और इसका सबूत पिछले 2 माह से लगातार जारी पुलिस एक्शन से ही समझा जा सकता है।
अवैध उत्खनन व रेती तस्करी से करोड़ों के राजस्व की प्रतिदिन हो रही हानि
गुरुवार 12 जनवरी को महलगांव घाट पर की गई कार्रवाई में लाखों रुपए का राजस्व प्रतिदिन चोरी किए जाने का खुलासा हुआ है। बात समूचे गोंदिया जिले की करें तो बालू चोरी की वजह से करोड़ों के राजस्व की प्रतिदिन शासन को हानि हो रही है। बिना रायल्टी भरे , रेती उठाने के किसी भी कदम से सख्ती से निपटा जाएगा और घाट से रेती चोरी में विश्वास रखने वालों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे इस बात के संकेत पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने साफ तौर पर दे दिए हैं।
इस मामले में फरियादी पुलिस हवलदार मेहर की शिकायत पर आरोपी ट्रैक्टर चालक प्रमोद कबीरलाल येरने ( 25 निवासी धापेवाड़ा ) ,मुकेश सुरेश येरने ( 24 धापेवाड़ा) , धर्मेंद्र सुरेश नैखाणे ( 28 निवासी महलगाँव ) ,देवानंद अर्जुन अगासे (22 , महलगाँव ) फिरोज अनंतराम मानकर ( 40 सिवानी दासगांव ) , तिलक इंद्रपाल पालेवार, 27 , निवासी निलज) ,लक्ष्मीनारायण मूलचंद भोयर (25,महलगाँव ) किशोर तेजाराम अगासे ( 25, महलगाँव) , विशाल देवलाल भूरे ( 21, पांढराबोडी ) राहुल माणिकचंद ठाकरेले (23,धापेवाड़ा) आशीष भाऊलाल गायकवाड़( 31, रतनारा ) बलदेव अनंतराम मस्करे ( 39, धापेवाड़ा) , कृष्णा कुंवरलाल मेश्राम, (27 निवासी लोधीटोला) ,शुभम लक्ष्मीप्रसाद लिल्हारे (29, महलगाँव) भूषण कपूरचंद नागपुरे (51, महलगाँव), सुरेंद्र पूरनलाल आगासे ( 21,महलगाँव ), नितेश नंदलाल भूरे, 24 ,महलगाँव ) अनिल बलिराम कावरे ( 37, धापेवाड़ा ) प्रवीण चेतनदास नागपुरे (22, महलगाँव )रिंकू हरिशंकर गुडय्या (25 मुर्दाड़ा), गुलाब ज्ञानीराम नागपुरे (28, सावरी त..जि बालाघाट ) के खिलाफ दवनीवाड़ा थाने में धारा 379 , 34 के तहत मामला दर्ज करते आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
पुलिस अपराधिक मामले की आगे की जांच कर रही है।
उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के निर्देश पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी संकेत देवलेकर के नेतृत्व में देवरी के विशेष पुलिस दस्ते द्वारा की गई।
रवि आर्य