Published On : Fri, Oct 13th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: नवरात्रि की तैयारी सिंधु संस्कृति की झलक , पारंपरिक परिधानों में मचेगी गरबा की धूम

ट्रेडिशनल थीम पर मां की भक्ति का रंग गरबे में दिखेगा , जय झूलेलाल गरबा उत्सव समिति का सिंधी स्कूल प्लेग्राउंड पर भव्य आयोजन

गोंदिया। शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर रविवार से हो रही है, नवरात्रि का त्यौहार एक भव्य और रंगीन उत्सव है जो मां दुर्गा के सम्मान में बहुत ही उत्साह से मनाया जाता है जिसके लिए जगह-जगह पंडाल सजाए जा रहे हैं।

नवरात्रि में गरबा और डांडिया खेलने का विशेष महत्व है इस बार भी शहर पूरी तरह उत्सव में डूबने को आतुर दिखाई दे रहा है लिहाज़ा अनेक स्थानों पर गरबा के आयोजन हो रहे हैं।

Gold Rate
Tuesday 18 Feb. 2025
Gold 24 KT 85,800 /-
Gold 22 KT 79,800 /-
Silver / Kg 96,900 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सिंधी समाज में परंपरागत गरबे की सिंधी स्कूल प्लेग्राउंड पर खासी धूम मचेगी , जय झूलेलाल गरबा उत्सव समिति यहां हर साल होने वाले डांडिया गरबा कार्यक्रम में पारंपरिक लोक संगीत के धुनों और वेशभूषा के तौर तरीकों को बनाए रखता है। ट्रेडिशनल थीम पर ही मां की भक्ति के रंग में डांडिया का आयोजन किया गया है जिसकी तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी गई है।

बढ़ चढ़कर खरीदारी , सर्वश्रेष्ठ दिखने की होड़..

गरबा डांडिया को लेकर सिंधी समाज का युवा वर्ग खासा उत्साहित है यहीं वजह है कि इसके लिए युवतियां महिलाएं – युवक बढ़-चढ़कर खरीदारी कर रहे हैं।

सर्वश्रेष्ठ दिखने और महसूस करने में युवा कोई कसर नहीं छोड़ रहे क्योंकि हर दिन ड्रेस थीम अलग-अलग रहेगी नवरात्रि पर गरबा डांडिया में यहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अलग-अलग सेगमेंट में गिफ्ट भी दिए जाएंगे।

माहौल को खासा उत्साहित बनाने के लिए मैदान पर बड़े-बड़े ट्रस , हाईटेक साउंड सिस्टम और ग्राउंड पर बेहतर रोशनीई के लिए सैकड़ो एलईडी लाइटिंग लगाई जा रही है इतना ही नहीं ग्राउंड के सामने बेहतर पार्किंग सुविधा और सुरक्षा का खासा इंतजाम भी किया गया है साथ ही ग्राउंड परिसर के भीतर लज़ीज़ पकवानों के स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं जहां न्यूनतम दरों पर श्रद्धालुओं को खान पान सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।

डांडिया गरबा के नए-नए स्टेप्स सीखने के लिए युवा ले रहे क्लासेस का सहारा

जय झूलेलाल गरबा उत्सव समिति गोंदिया द्वारा 05 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक सख्खर पंचायत धर्मशाला में सिंधी समुदाय को गरबा की ट्रेनिंग दी जा रही है।


गरबा के नए-नए स्टेप्स सीखने के लिए हर उम्र के लोग इस गरबा क्लासेस का सहारा ले रहे हैं बेहतर म्यूजिक सिस्टम के साथ गरबा के अनुभवी प्रशिक्षक (कोरियोग्राफर ) रिचा आहूजा, दीया ककवानी, सिमरन रामानी, सेजल डोडानी, चांदनी डोडवानी यह दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक युवतियों व महिलाओं की क्लासेज़ लेकर गरबा की नई-नई स्टेप्स सिखा रहीं हैं , उसी प्रकार रात 8 से 10 बजे तक साहिल डोडानी, प्रथम डेमानी , सुमीत बजाज जैसे अनुभवी कोरियोग्राफर लड़कों व पुरूषों को अलग-अलग शिफ्ट में क्लास लेकर गरबा की स्टेप्स का प्रशिक्षण दे रहे हैं।

जय झूलेलाल गरबा उत्सव समिति के अध्यक्ष- मोहित अंदानी ने नागपुर टुडे को जानकारी देते बताया कि प्रशिक्षण हेतु रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया था तदहेतु इस वर्ष 1000 से अधिक एंट्री पासेस तैयार किए गए है।

इस गरबा प्रैक्टिस के सफलतार्थ आरती आडवानी , रागिनी अंदानी, उषा आहूजा, माधुरी वनवानी, नैना आहूजा, रेखा डोडवानी, विनीता गोपलानी, चेतना छाबड़ा प्रयासरत हैं।

बता दें कि शारदीय नवरात्रि के लिए आयोजित भव्य कार्यक्रम 15 अक्टूबर से सिंधी स्कूल प्ले ग्राउंड पर मैदान के बीचों-बीच बने पंडाल में देवी मां दुर्गा के विविधत पूजा आराधना से शुरू होगा।

सिंधी समाज के समस्त गणमान्यों से उपस्थिति का अनुरोध संस्था अध्यक्ष- मोहित अंदानी ने किया है।

आयोजन के सफलतार्थ समिति के उपाध्यक्ष- पवन जगवानी व तम्मु मोटवानी, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन- श्यामू लालवानी, सचिव- संदीप वेडवानी , सहसचिव- भरत भगतानी, आयोजक- बब्बु बजाज, गिरीश वलेचा, कोषाध्यक्ष- विक्की वाधवानी व मनिष आहुजा, सहयोजक- जसपाल जसानी व निखिल प्रथ्यानी, सलाहकार गगन माखिजा, अनिल कुंगवानी व नरेश मेठवानी तथा सदस्य दीपक आहूजा, योगेश अनवानी, जीतू दिवानी, जैकी डोडानी, अमित डोडानी, जानी लालवानी, अंकुश डोडानी , डायमंड भगतानी , प्रशांत डोडवानी, अनु चंचलानी, हन्नी अंदानी, विक्की रोहड़ा राहुल बत्रा, बाबू लालवानी, कैलाश टहल्यानी , धर्मेंद्र मेघानी, रोहित कुंगवानी, देव जयसिंघानी, करण वनवानी आदि प्रयासरत है।

रवि आर्य

Advertisement