Published On : Thu, Apr 6th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: प्रभु श्री राम के अनंत भक्त हनुमानजी का सजा दरबार , लगे छप्पन भोग

हर ओर हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है जन्मोत्सव पर्व , वीर बजरंगबली के जयकारों से सारा वातावरण हुआ भक्तिमय
Advertisement

गोंदिया ‌ श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व जिले में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है । रामभक्त श्री हनुमान शक्ति, शौर्य और वीरता के लिए जाने जाते हैं। भक्तों के समस्त संकट हरने वाले संकटमोचक के दर्शन पूजन के लिए सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की आस्था टूट पड़ी ।
सिविल लाइन के हनुमान चौक स्थित मंदिर को सिद्ध मंदिर का दर्जा हासिल है लिहाज़ा पूजा सामग्री लेकर श्रद्धालु बड़ी संख्या में कतारबद्ध दिखाई दिए।

सिविल लाइन के मंदिर में भक्तों का लगा तांता , चेहरे पर झलक रही है आस्था

Advertisement
Wenesday Rate
Wed 25 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,300/-
Gold 22 KT 71,100/-
Silver / Kg 88,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

तेजस्वी , शक्तिशाली , गुणवान और सेवाभावी पवन पुत्र का पूरी श्रद्धा से वंदन करने हेतु श्री हनुमान सेवा समिति (सिविल लाइन ,हनुमान चौक) के तत्वधान में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसी के साथ जन्मोत्सव के मौके पर 6 अप्रैल बुधवार की सुबह 5 बजे मंदिर के पट खुले तथा मंदिर के पुजारी पंडित सुरेंद्र शर्मा और ट्रस्ट समिति के सेवाधारियों ने दुग्धाभिषेक , जलाभिषेक , मूर्ति पुष्प श्रृंगार किया इस अवसर पर उपस्थित भक्तों ने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की वहीं वीर बजरंगबली के जयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया तथा श्रद्धालुओं ने हवन पूजन पूर्णाहुति में हिस्सा लिया और विधिवत आरती पूजा अर्चना की।
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कतारबद्ध हुए भक्तों की आस्था उनके चेहरों से झलक रही थी , इसमें पुरुषों के साथ-साथ महिला भक्तों में भी खासा उत्साह देखा गया। सिविल लाइन के हनुमान चौक के स्थित सिद्ध मंदिर में सुबह से ही साक्षात परम ब्रह्म “पवन पुत्र के दर्शनों हेतु भक्तों का तांता लगा हुआ है।

बता दें कि हनुमान जी , प्रभु श्री राम के अनंत भक्त माने जाते हैं श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ की गूंज सुनाई दी।

सिविल लाइन के हनुमान मंदिर में बुधवार 5 अप्रैल को 10008 हनुमान चालीसा का संकल्प रखा गया था जिसमें श्रद्धालुओं ने अपार संख्या में हिस्सा लेते हुए इस आंकड़े को 27500 हनुमान चालीसा पाठ पर पहुंचा दिया है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

साक्षात परम ब्रह्म का अवतरण पवन पुत्र हनुमानजी के दर्शन पूजन हेतु जिले के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में भक्तों की कतारें लगी है तथा आम लंगर ( महाप्रसाद ) जैसे आयोजन जगह-जगह हो रहे हैं।

रवि आर्य

Advertisement