Published On : Tue, Oct 15th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया:टिकट को लेकर कांग्रेस विधायक और सांसद समर्थकों के बीच हाथापाई

Advertisement

गोंदिया । जिले के आमगांव विधानसभा क्षेत्र में अपने बेटे के लिए टिकट की दावेदारी करने वाले कांग्रेसी सांसद डॉ .नामदेवराव किरसान और कांग्रेसी विधायक सहसराम कोरोटे के 2 गुट आपस में भिड़ गए।

आपत्तिजनक नारेबाजी के बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों गुटों के समर्थकों के बीच हाथापाई और मारपीट शुरू हो गई इस दौरान कुर्सियां भी हवा में लहराकर एक दूसरे पर फेंकी गई।

Advertisement
Wenesday Rate
Wed 25 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,300/-
Gold 22 KT 71,100/-
Silver / Kg 88,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नवंबर में होने हैं आज आचार संहिता होने के साथ चुनावों की तारीखों का ऐलान होना है।
इसी के साथ कांग्रेसी पर्यवेक्षक गोंदिया जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जाकर वहां के इच्छुक प्रत्याशियों के आवेदन ले रहे हैं साथ ही पार्टी संगठन स्तर पर बूथ कमेटियों के विषय पर भी समीक्षा और चर्चा हो रही है लेकिन कांग्रेस के लिए यह कार्यक्रम अब विवाद का विषय बनते जा रहे हैं।

साकोली में हंगामे के बाद ,अब.. आमगांव में गदर

तीन दिन पूर्व भंडारा जिले के साकोली रेस्ट हाउस में कांग्रेसी पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी के सामने दोनों गुट आमने सामने आ गए थे अब गोंदिया जिले के आमगांव विश्रामगृह में नौबत गाली गलौच और हाथापाई तक जा पहुंची।
दरअसल यह विवाद 14 अक्टूबर सोमवार को शाम 7 बजे के आसपास हुआ।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वाइस चेयरमैन नाईक आमगांव विधानसभा क्षेत्र के बूथ कमेटी विषय पर समीक्षा बैठक कर रहे थे इस दौरान उनके बगल के कुर्सी पर विधायक सहसराम कोरोटे बैठे थे तथा क्षेत्र के कांग्रेसी सांसद डॉ. नामदेवराव किरसान अपने विचार रख रहे थे तभी पीछे से विधायक कोरोटे के समर्थकों ने बीच में टोका टाकी करते सभा में रुकावट निर्माण की तथा सांसद के प्रति अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया जिससे विवाद गहरा गया और पर्यवेक्षक के सामने ही दोनों गुट के समर्थक आपस में भिड़ गए ।

टिकट के लिए शक्ति प्रदर्शन , की नारेबाजी

इस हाथापाई और मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है जिसमें दो गुटों के बीच टिकट के लिए शक्ति प्रदर्शन , हाथापाई , गाली गलौज और नारेबाजी देखी जा रही है।
करीब 10 मिनट तक चली इस लड़ाई और आधे घंटे तक चली नारेबाजी के बाद पुलिस ने बीच बचाव करते मामला शांत कराया।

इस घटना के बाद दोनों ही गुट एक- दूसरे पर निजी स्वार्थ के लिए शक्ति प्रदर्शन और घटिया राजनीति का आरोप लगा रहे हैं तथा घटित प्रकरण के बारे में प्रदेश के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराएंगे ऐसी बात कह रहे हैं।

बता दें कि आमगांव विधानसभा क्षेत्र में आमगांव , सालेकसा , देवरी इन तीनों तहसीलों का समावेश है कुल 12 इच्छुक उम्मीदवारों ने कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन किया है ।
कांग्रेस का टिकट मांगने वालों में वर्तमान विधायक सहसराम कोरोटे तथा सांसद पुत्र एड. दुष्यंत किरसान का भी समावेश है।

पार्टी यहां आपसी अंतर्कलह से जूझ रही है तथा मौजूदा विधायक को यहां से टिकट का विरोध हो रहा है।

रवि आर्य

Advertisement