गोंदिया: राज्य महामार्ग पर जिले के देवरी तहसील के पास मुर्दौली घाट निकट एलपीजी गैस से भरा टैंकर शुक्रवार 13 अक्टूबर के दोपहर अनियंत्रित होकर पलट गया। क्योंकि टैंकर में एलपीजी गैस भरी हुई थी और हादसे के बाद टैंकर के साइड ढक्कन से हल्का सा रिसाव महसूस हुआ इस दौरान लोगों में खासी दहशत रही।
टैंकर में मामूली लिकेज के बाद जरा सी चिंगारी से आग लग सकती थी लिहाजा टेंकर को सुरक्षित करने के हेतु पुलिस बल ने मोर्चा संभालते सड़क के दोनों छोर पर आवागमन बंद कर दिया तथा टैंकर के आसपास भी लोगों की भीड़ लगने नहीं दी।
इस दौरान देवरी तथा सड़क अर्जुनी से अग्निशमन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया तथा इंडियन ऑयल कंपनी के अधिकारियों को हादसे की सूचना दी गई।
इसके बाद तत्काल रायपुर तथा नागपुर से गैस कंपनी के तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने टैंकर में मामूली से हो रहे रिसाव को बंद किया जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से बचाया जा सका।
समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है और राज्य महामार्ग पर पलटे एलपीजी गैस टैंकर को क्रेन की मदद से सीधा करने की प्रक्रिया पूरी करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं , गोंदिया खोज एवं बचाव दल तथा फायर ब्रिगेड के अधिकारी सतर्कता बनाए हुए हैं।
रवि आर्य