यात्रियों को मिल गई सेमी हाई स्पीड ट्रेन की सौगात , विधायक विनोद अग्रवाल ने दिखाई हरी झंडी
गोंदिया: रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए रविवार 11 दिसंबर को अच्छी खबर आई पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी।
देश की छठवीं वंदे भारत ट्रेन नागपुर से बिलासपुर के बीच दौड़ पड़ी यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन 5:30 घंटे में बिलासपुर से नागपुर और नागपुर से बिलासपुर पहुंचेगी तथा आने वाले समय में यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।
इस मौके पर पहले दिन सभी स्टेशनों पर ढोल नगाड़ों से गर्मजोशी के साथ लोगों ने वंदे भारत ट्रेन का स्वागत किया।
स्वागत की इसी श्रंखला में गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई इस मौके पर
डीआरएम नागपुर मनिंदर उप्पल , डीसीएम नागपुर रवीश कुमार , CSM/G सुभाष सिंह , CCI/G प्रमोद कराड़े , सांसद प्रतिनिधि गजेंद्र फुंडे सहित विभिन्न रेल कमेटियों के सदस्य व गणमान्य उपस्थित थे।
यात्रियों की बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित है ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन कंप्लीट एयर कंडीशनर है , ट्रेन में सामान्य चेयर कार के 14 डिब्बे जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार के 2 डिब्बे इस तरह कुल 16 कोच है जिसमें 1128 यात्रियों के बैठने की क्षमता है।
इस नए वर्जन की ट्रेन में ऑन बोर्ड वाई-फाई इन्फोटेनमेंट, 180 डिग्री घूमने वाली रिकलाइनिंग चेयर , फोल्डिंग टेबल , जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली , आकर्षक इंटीरियर , प्रत्येक डिब्बे में मिनी पैंट्री कार ,ऑटोमेटिक दरवाजे , टच फ्री सुविधाओं के साथ बायो वेक्यूम टॉयलेट , एलईडी लाइटिंग , हर सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट , टच आधारित रीडिंग लाइट , शुद्ध हवा के लिए हीट वेंटीलेशन और कूलिंग एग्जस्ट सिस्टम सहित इमरजेंसी टॉकबैक यूनिट जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। यात्रा के दौरान वंदे भारत ट्रेन में रेल अधिकारी और स्टॉप मुसाफिरों से बेहतर सुविधाओं के संदर्भ में फीडबैक लेते नजर आए। यह गरीब और मध्यमवर्गीय की ट्रेन नहीं , अमीरों की ट्रेन है- विधायक सहसराम कोरेटे
सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन में सवार गोंदिया जिले के आमगांव/देवरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक सहसराम कोरेटे ने कहा-गरीब मध्यमवर्गीय और किसान भाइयों के लिए यह ट्रेन कोई काम की नहीं है ? निर्धन लोगों के लिए तो ‘ गरीब रथ ‘ ट्रेन एक दम फर्स्ट क्लास होता है यह शाही ट्रेन बड़े-बड़े लोगों के लिए है।
आज लोग समय की बचत चाहते हैं कम समय में गंतव्य स्थान तक पहुंचना चाहते हैं , क्या आपको नहीं लगता कि यह 180 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ने वाली ट्रेन लाभदायक होगी ? इस सवाल का प्रत्युत्तर देते विधायक कोरेटे ने कहा- हमारे किसान के पास समय ही समय रहता है , हमारे छोटे व्यापारी के पास समय रहता है , हमारे गरीब तबके के पास समय ही समय है। समय कौन देखता है जो बड़े-बड़े उद्योगपति हैं बड़े लोग हैं ।
आप इसको अमीरों की ट्रेन कह रहे हैं तो इस पर आपका क्या कहना कि टिकट के रेट ज्यादा है उसको कम करना चाहिए ? के सवाल पर जवाब देते विधायक कोरेटे ने कहा- हमारे देश का किसान जिस ट्रेन से जाए उतना किराया इस वंदे भारत ट्रेन का भी होना चाहिए।
तो बता दें कि सबसे जरूरी बात इस ट्रेन के किराया।
दरअसल नागपुर से गोंदिया जाने के लिए चेयर कार का किराया 460 रूपए है इसमें कैटरिंग चार्ज 288 के साथ 748 रूपए देने होंगे वहीं एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 915 रुपए है इसमें कैटरिंग चार्ज 349 के साथ 1264 चुकाने होंगे।
जिसके तहत इसे अमीरों की ट्रेन कहा जा रहा है , लोगों की अपेक्षा है कि सस्ता हो उनका सफर इसलिए किराए में कमी आनी चाहिए।
रवि आर्य