गोंदिया। एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज 21 अगस्त को बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है।अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने यह भारत बंद का फैसला लिया है। इस बंद की कॉल को देखते हुए सरकार ने प्रदर्शन के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए हैं। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आरक्षण का फायदा उन जरूरतमंद लोगों को मिलना चाहिए जिन्हें वास्तव में इसकी आवश्यकता है ।सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर बनाने के लिए अनुमति दी है जिससे वास्तव में जिन्हें इसकी आवश्यकता है उन्हें आरक्षण में प्राथमिकता मिलनी चाहिए ।
इस फैसले पर व्यापक बहस छिड़ी हुई है , बंद का समर्थन करने वाले देश के 21 संगठनों ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा है इससे आरक्षण के सिद्धांतों को नुकसान पहुंचेगा लिहाजा संगठन इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे।
बाजार ,स्कूल , निजी दफ्तर बंद , बैंक और शासकीय कार्यालय है खुले
गोंदिया में बंद का असर बाजार स्कूल कॉलेज प्राइवेट दफ्तरों पर पड़ा है , दूध- फल- सब्जी मार्केट भी बंद होने से रोजमर्रा की जरूरत की चीजों पर भी खास असर दिखाई देता है।
बैंक , शासकीय कार्यालय और रेलवे तथा बस सेवा इन्हें बंद रखने संबंधी सरकार की तरफ से कोई आदेश न आने से बुधवार को सभी प्राइवेट व सरकारी बैंक तथा शासकीय दफ्तर खुले हुए हैं , हालांकि इन दफ्तरों में कर्मचारियों की उपस्थिति जरूर थोड़ी बहुत प्रभावित हुई है लेकिन कामकाज जारी है।
बता दें कि इस बंद की कॉल से से अस्पताल , एंबुलेंस , मेडिकल स्टोर और फायर ब्रिगेड जैसी जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है जहां रोजाना की तरह कामकाज हो रहा है।
बंद समर्थकों ने निकाली बाइक रैली , आजादी- आजादी के गूंजे नारे
बंद समर्थकों ने शहर के अलग-अलग इलाकों से छोटे-छोटे ग्रुप में सुबह 10:00 बजे से बाइक रैली निकाली , हाथों में नीले , हरे , पीले , लाल बैनर लिए ये बंद समर्थक शहर के बाजार और प्रमुख चौक चौराहों पर इकट्ठे होकर नारेबाजी करने लगे।
आज गोंदिया बंद रहेगा ..बंद रहेगा । हम अपना हक मांगते , नहीं किसी से भीख मांगते.. , हमको चाहिए आजादी- आजादी…आंबेडकर वाली आजादी
भारतीय संविधान की रक्षा कौन करेगा.. हम करेंगे-हम करेंगे , आवाज दो हम एक है…।
बता दें कि बंद के दौरान तोड़फोड़ और हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शहर के मार्केट इलाके और प्रमुख चौक चौराहों पर जवानों की पॉइंट ड्यूटी लगाई गई है।
गोंदिया में इन संगठनों ने दी है बंद की कॉल
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की ओर से यह भारत बंद का फैसला लिया गया है इसके लिए गोंदिया में डॉ. आंबेडकर सार्वजनिक उत्सव समिति , नेशनल आदिवासी पीपल्स फेडरेशन गोंदिया , ओबीसी संघर्ष कृति समिति गोंदिया , संघर्ष वाहिनी (विमुक्त भटके परिषद ) गोंदिया , युवा सुदर्शन बहुउद्देशीय संस्था गोंदिया , राष्ट्रीय चमत्कार महासंघ गोंदिया , लहुजी साड़वे मातंग समाज गोंदिया , आर टी फाउंडेशन गोंदिया , भारतीय बौद्ध महासभा गोंदिया , समता सैनिक दल गोंदिया , माइनॉरिटी कमेटी की मांग है कि संविधान विरोधी फैसले को तत्काल रद्द करें , अनुसूचित जाति जनजाति का आरक्षण संविधान की नवीं अनुसूची में शामिल किया जाए सरकारी आस्थापना में एससी-एसटी का बैकलॉग अनुशेष भर जाए एवं निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू किया जाए।जाती निहाय जनगणना की जाए , ओबीसी को क्रीमी लेयर की शर्त रद की जाए। उच्च एवं सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की भर्ती कॉलेजियम सिस्टम रद्द कर न्यायिक आयोग द्वारा परीक्षा लेकर की जाए।
रवि आर्य