नागपुर- सावनेर saoner में अंगद सिंह Angad Singh की सत्तूर से वार कर हत्या कर दी गई । हत्या का पूरा मंजर सीसीटीवी cctv में कैद हो गया है।
अंगद सिंह की सावनेर में ‘ऑक्सीजन ‘ oxygen नामक जिम है। घटना रविवार को रात 8 :30 बजे न्यू गुजरखेड़ी स्थित नाग मंदिर चौक परिसर की है। जब आरोपपियो ने जिम संचालक अंगद सिंह पर हमला किया तो अंगद ने भागकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन आरोपियों ने उसका पीछा कर उस पर सत्तूर से सपासप कई वार कर दिए। इस दिल दहलानेवाली घटना के बाद अंगद को एम्बुलेंस में नागपुर भेजा गया, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
हत्या का कारण अब तक अज्ञात है। घटना के बाद सावनेर के थानेदार कोली ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार बताएं जा रहे है ।