लखनऊ: फिल्म पद्मावती को लेकर इस समय देशभर में बवाल मचा हुआ है। इसी बीच मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अपर्णा यादव पद्मावती के विवादित घाने घूमर पर डांस करती नजर आ रही हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो लखनऊ में हुए अपर्णा के भाई अमन बिष्ट के सगाई कार्यक्रम का है। हालांकि अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है।
कथित वीडियो में अपर्णा फिल्म में दिखाई गई रानी पद्मावती के लुक में स्टेज पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं। यूट्यूब समेत व्हाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। कई लोगों ने तो अपर्णा के डांस पर विरोध तक जताया है।
यहां देखें वीडियो-
बता दें कि फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद की शुरुआत घूमर गाने से ही हुई थी। करणी सेना और राजस्थान के राज घरानों का आरोप है कि फिल्म इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है जिससे हमारी भावनाओं को चोट पहुंची है।