नागपूर: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में 26 अक्टूबर,2021 को प्रारंभ सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आज ( बुधवार 03 2021 को) समापन समारोह संपन्न हुआ। अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार, निदेशक (कार्मिक) डा संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री अजित कुमार चौधरी तथा निदेशक (वित्त) श्री आर पी शुक्ला की प्रमुख उपस्थिति में सप्ताह के दौरान विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
सीएमडी श्री मनोज कुमार ने सतर्कता शब्द के प्रथम अक्षर ” स ” का उपयोग करते हुए अपने संबोधन में टीम वेकोलि का आह्वान किया कि ” पूरी समझ के साथ सतत सजग एवं सतर्क रहें, तो आप सशक्त,समर्थ एवं सफ़ल बन पायेंगे।समस्त समस्या के निदान के लिए सबका सहयोग लें।जहां सख्त होना है, वहां सख्त हों और जहां सरल होना है वहां सरल। सच का साथ दें और घटनाओं से सबक भी लें। उन्होंने टीम से अपील की कि सत्य निष्ठा से आत्मनिर्भर बनिए।”
स्वागत भाषण मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अमित कुमार श्रीवास्तव ने तथा आभार प्रदर्शन महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री ए के हंजूरा ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री एस पी सिंह,सलाहकार (जनसंपर्क) ने किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभागाध्यक्ष,वरिष्ठ अधिकारी कर्मी एवं छात्र उपस्थित थे।