वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में आज सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सीबीआई नागपुर श्री एम एस खान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कंपनी के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने कर्मियों को सतर्कता जागरूकता की शपथ दिलाई। निदेशक कार्मिक डा संजय कुमार, निदेशक तकनीकी संचालन श्री अजित कुमार चौधरी तथा निदेशक वित्त श्री आर पी शुक्ला की प्रमुख उपस्थिति में स्वागत संबोधन मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अमित कुमार श्रीवास्तव ने किया।
इस वर्ष की थीम है ” स्वतंत्र भारत @75 : सत्य निष्ठा से आत्म निर्भरता। ”
अतिथियों के हाथों सतर्कता से संबंधित संकलनों का विमोचन भी किया गया।
अवसर विशेष के लिए प्राप्त माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, माननीय उप राष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू, माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय सतर्कता आयोग के संदेश का वाचन महाप्रबंधक सर्वश्री एम के बालुका, कौशिक चक्रवर्ती, तरूण कुमार श्रीवास्तव एवं आलोक कुमार ने किया।
उसके पूर्व सतर्कता जागरूकता पर आधारित वीडियो क्लिप दिखाई गई।
कार्यक्रम का संचालन श्री एस पी सिंह सलाहकार जनसंपर्क ने तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक सतर्कता श्री संजीव शेंडे ने किया। समारोह में विभागाध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि कंपनी मुख्यालय तथा क्षेत्रों में सप्ताह पर्यंत विविध कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।सप्ताह का समापन 01 नवम्बर, 2021 को होगा। यूट्यूब के सीधे प्रसारण के माध्यम से कंपनी के सभी क्षेत्रों में टीम वेकोलि के सदस्य इस कार्यक्रम से जुडें।