नागपुर: हर वर्ष दशहरे पर मनाया जानेवाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयादशमी उत्सव स्वयंसेवको के लिए ख़ास होता है। नागपुर के रेशमबाग मैदान में संघ प्रमुख द्वारा दिया जाने वाला भाषण न सिर्फ स्वयंसेवको के लिए भविष्य में किये जाने वाले कार्यो को लेकर एक तरह का मार्ग प्रशस्त करता है बल्कि मौजूदा दौर में केंद्र सरकार के लिए भी दिशा दिखाने का काम करता है।
इस मौके पर संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने संघ के नियम के अनुसार शस्त्रपूजा की फिर संघ स्वयंसेवको द्वारा योग और युद्धकौशल के अभ्यास का प्रस्तुतीकरण भी दिया गया। अपने एक घंटे से अधिक समय तक दिए गए भाषण में संघ प्रमुख ने कई मुद्दों पर संघ की सोच को स्पस्ट किया। इस वर्ष बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की भी उपस्थिति रही। तस्वीरों के माध्यम से देखिये संघ के विजयादशमी उत्सव की झलक।
—Pics by Kunal Lakhotia