नागपुर: मनपा चुनाव में ख़राब प्रदर्शन के बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद से विकास ठाकरे ने इस्तीफ़ा दे दिया है। प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि इस हार को ख़ुद की ज़िम्मेदारी मानते हुए वे पद से इस्तीफ़ा देना चाहते हैं। इस्तीफ़ानामा में उन्होंने इस करारी हार के पीछे पार्टी के दिग्गजों को ज़िम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि पार्टी कामयाब हो सकती थी अगर बड़े नेता साथ देते। साथ ही चुनाव से पहले हुए अभद्र व्यवहार के लिए भी खेद जताते हुए इस्तीफ़ा मंज़ूर करने की दरख्वास्त की।
असल में ठाकरे का यह इस्तीफ़ा कई मायनों में पार्टी की कमज़ोर पड़ती नींव को दर्शाती है। साथ ही अंदरूनी राजनीतिक कलह को भी अपरोक्ष रूप से उजागर करती है। हालांकि यह इस्तीफ़ा चव्हाण स्वीकार करते हैं या नहीं यह देखना अहम होगा। सतीश चतुर्वेदी और नितीन राऊत की नाराज़गी इसके बाद भी कायम रहेगी या नहीं इसे लेकर कांग्रेस की क्षेत्रीय राजनीति का अस्तित्व निर्धारित करेगा।