Published On : Tue, Jun 27th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

गाँव वालों ने उपसरपंच के बच्चे का आरटीई मे बोगस प्रवेश के लिए बी ओ राजश्री घोडके का घेराव किया

शिक्षण अधिकारी प्राथमिक गंभीर नही मामले को लेकर।
Advertisement

नागपुर: मुफ़्त शिक्षा के अधिकार में प्रवेश पाने के लिए लोगों ने राजनीति का दामन थाम लिया है नागपुर जिला परिषद के दबंग नेता के दबाव में गट पंचायत अधिकारी राजश्री ने उप सरपंच के बच्चे का प्रवेश निरस्त किया हुआ आज बहाल कर दिया उसके लिए गाँववालों में रोष उत्पन्न हुआ और उन लोगों ने पंचायत समिति नागपुर में घेराव कर दिया और अपनी माँग रखी जब तक ये प्रवेश निरस्त नहीं होगा वह जाएँगे नहीं ।

आरटीई एक्शन कमेटी चेयरमैन मो शाहिद शरीफ द्वारा शिकायत की गई थी कि प्रज्वाल तगड़े उपसरपंच मौज़ा सावँगी (तोमर) के है । लेकिन प्रवेश पाने के लिए उपसरपंच ने यरला का झूठा पता बनाकर प्रवेश हासिल किया था इस आवेदन को कमिटी द्वारा २१/०६/२३ को निरस्त किया और २७/०६/२३ को एडमिट बताया। मामले को देखकर यह बात स्पष्ट हो गई है आरटीई में मिलने वाला प्रवेश नियमों को ताक में रखते हुए दिया जाता है इस संदर्भ में उच्च न्यायालय में याचिका भी दायर की गई है कि उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज से इनकी जाँच कराई जाए।

Gold Rate
Monday 31March 2025
Gold 24 KT 90,500 /-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg 101,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement