नागपुर : बीजेपी की अनुसूचित जाति मोर्चे का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शनिवार और रविवार को नागपुर में आयोजित हो रहा है। एक खास मक़सद के तहत इस अधिवेशन का नागपुर आयोजन हो रहा है। पार्टी दीक्षा भूमि और संघ भूमि वाले शहर से सामाजिक समरसता का संदेश देने चाहती है इसलिए अधिवेशन के लिए चुनाव नागपुर का किया गया है।
खुद मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोनकर के मुताबिक नागपुर का चयन अधिवेशन के लिए इसीलिए किया गया है ताकी पार्टी समरसता का संदेश दे सके। इस अधिवेशन के दौरान एक प्रस्ताव भी पास किये जाने वाला है जो सामाजिक सौहार्द और समरसता से जुड़ा रहेगा।
नागपुर टुडे से बात करते हुए सोनकर ने कहाँ कि अनुसूचित जाति बीजेपी से नाराज़ है यह मीडिया और विपक्षी दलों की धारणा है। इस सरकार के कार्यकाल में जो काम अनुसूचित जाति के लिए हुए है वह प्रभावी रहे है। यह अधिवेशन 2019 में फिर बीजेपी को सत्ता में वापस लाने और नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने में सहायक सिद्ध होगा। अधिवेशन के दौरान चुनाव के मद्देनजर मोर्चा किस तरह से काम करें इस पर चर्चा होगी।