नागपुर: मुफ़्त शिक्षा अधिकार के अंतर्गत एडमिशन पानेवाले पालकों की शिकायत मिलने का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। कई स्कूलों में आरटीई में एडमिशन के बाद भी पैसे वसूले जा रहे है। ऐसा ही एक स्कुल का मामला सामने आया है। स्कुल का नाम नंदनवन स्थित गायत्री इंग्लिश प्राइमरी स्कुल है। आरटीई एक्शन कमिटी के चेयरमैन मो. शाहिद शरीफ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि पालकों की शिकायतें मिल रही है। जिसमें पालक रसीद के साथ शिकायत दे रहे हैं उसमें विवरण दिया हुआ है और साथ ही आरटीई की सील लगी हुई है। शरीफ ने कहा कि शिक्षा विभाग के आदेशों को नज़रअंदाज़ करते हुए स्कूलों का गोरखधंधा चल रहा है और मुफ़्त शिक्षा अधिकार अधिनियम का उल्लंघन हो रहा हैं। इसकी शिकायत प्रशासन से की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या शिक्षा विभाग के आशीर्वाद से पालकों से पैसे लिए जा रहे है इसी के कारण अनेक पालक अपने बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित रखने के लिए मजबूर हो रहे हैं क्योंकि इतनी भारी रक़म पालकों को भरना नहीं हो रहा है।