Advertisement
नागपुर: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता पंजीयन से वंचित रह गए मतदाताओं के लिए 2 व 3 मार्च को जिले में मतदाता पंजीयन का विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिलाधिकारी अश्विन मुदगल ने वंचित मतदाताओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है.
दोनों दिन सभी मतदान केन्द्रों में मतदान केन्द्र स्तरीय अधिकारी नागरिकों से आवेदन स्वीकार करेंगे. केन्द्र में नमूना क्रमांक 6, 7, 8 व 8अ का आवेदन उपलब्ध रहेगा.
जिलाधिकार ने अपील की है कि सभी मतदाता पंजीयन कराएं. सुविधा के लिए www.nvsp.in वेबसाइट पर भी आनलाइन नाम पंजीयन की सुविधा उपलब्ध की गई है. अधिक जानकारी वेबसाइट www.ceo.maharashtra.gov.in पर उपलब्ध है.