Published On : Mon, Feb 20th, 2017

लोकतंत्र की सफलता के लिए मतदान अनिवार्य : युवा मतदाता

Advertisement


नागपुर:
नागपुर महानगर पालिका के चुनाव को लेकर शहर में काफी गहमागहमी है। चुनाव कोई भी हो कई लोग ऐसे भी होते है जो मतदान नहीं करते और चुनावी अवकाश को महज एक छुट्टी ही मानते हैं और चुनाव के दिन अपने दोस्तों के साथ शहर के बाहर घूमने निकल जाते हैं। अपने अधिकार का उपयोग कर सही व्यक्ति को चुनने के लिए मतदान जरुरी है। जहां एक ओर ऐसे लापरवाह युवा है तो वहीं कई ऐसे भी हैं जो हरएक चुनाव में उत्साह के साथ मतदान करते हैं और दूसरो को भी मतदान के लिए प्रेरित करते हैं।

नागपुर विद्यापीठ से एम.ए. कर रहे अक्षय माटे ऐसे ही जागरुक युवा मतदाताओं में से एक हैं। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन कितना भी जरुरी काम क्यों ना हो लेकिन वह मतदान करने जरूर जाते हैं। पुरातत्व शास्त्र से एम.ए. कर रही रुपल मेश्राम ने बताया कि लोकसभा, विधानसभा में वह मतदान कर चुकी हैं और अब मनपा चुनाव में भी वह जरुर मतदान करेंगी। रुपल ने कहा कि मतदान देश के नागरिक का अधिकार है और मतदान करने से ही देश में परिवर्तन लाया जा सकता है।

मतदान को लेकर एम.ए द्वितीय वर्ष में पढ़ रहे ऋषभ हेड़ाऊ ने कहा की चुनाव होने के कारण अवकाश होता है और इसलिए वे सुबह जाकर ही मतदान करते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग मतदान नहीं करते वे एक तरह से लोकतंत्र का नुकसान ही करते हैं।

Gold Rate
Thursday 09 Jan. 2025
Gold 24 KT 78,700 /-
Gold 22 KT 73,200 /-
Silver / Kg 91,200 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इन सभी युवाओं ने कहा कि वे अपने मित्रो और रिश्तेदारों को भी मतदान के लिए प्रेरित करते हैं ।

Advertisement