Advertisement
दिग्रस (यवतमाल)। पूर्व विधायक प्रताप आड़े की पुत्री तथा कांग्रेस की पूर्व जिप सदस्या रत्ना आड़े ने उनके पैतूक ग्राम वसंत नगर के चुनाव केंद्र पर तैनात मतदान अधिकारी से विवाद किया और बाद में उसकी पिटाई की. जिसकी शिकायत के बाद रत्ना को गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ भादंवि की 186, 353, 332 और लोकप्रतिनिधिकानून की128, 131, 132 के अंतर्गत गुनाह दर्ज किया गया है.
Representational Pic