नागपुर: अभी हाल ही में वानाडोंगरी का नगरपरिषद का चुनाव संपन्न हुआ है. इसमें भाजपा पार्टी की जीत हुई है. लेकिन जिस दिन मतदान था उसी दिन ईवीएम को लेकर वानाडोंगरी में हेरफेर करने के आरोप विपक्ष पार्टियों की ओर से लगाया गया था. बुधवार को पुनर्मतदान और ईवीएम के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस, मनसे,लोकशाही आघाडी, राष्ट्रीय जनसुराज्य पार्टी के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओ ने मोर्चा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. गुरुवार को भाजपा को छोड़कर सभी पार्टियों की ओर से वानाडोंगरी बंद का आव्हान किया गया. जिसके बाद हिंगना और वानाडोंगरी में बंद को काफी प्रतिसाद मिला. हालांकि जगह जगह पर पुलिस का बंदोबस्त भी दिखाई दिया.
Published On :
Thu, Jul 26th, 2018
By Nagpur Today