आर्वी (वर्धा)। आर्वी पुलिस ने 3 लाख 51,170 रुपए मूल्य का गुटखा जब्त कर लिया. साथ ही पुलिस ने इस मामले में कार चालक समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है. जिस कार से गुटखा जब्त किया गया था पुलिस ने वह कार भी जब्त कर ली है. यह कारवाई रविवार को तड़के 2:30 बजे की गई. आशीष कावलकर और मालिक महेंद रूपने आरोपी है.
सूत्रों के अनुसार आर्वी पुलिस ने शिवाजी चौक पर नाकाबंदी कर रखी थी. इस दौरान वहां से रविवार को ढ़ाई बजे जा रही कार क्रमांक एमएच 29 आर-4342 को रोक कर तलाशी ली गई. पुलिस ने पूछताछ करने पर पता चला कि यह कार यवतमाल से आ रही है. पुलिस ने कार से सुगंधित गुटखा जब्त कर लिया. इसकी सूचना खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहायक आयुक्त रविराज धाबर्डे को दी. जब्त किए गए माल में प्रतिबंधित कंपनियों का सुगंधित तंबाखू, गुटखा पाया गया. जब्त माल का वजन 1 क्विंटल है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहायक आयुक्त रविराज धाबर्डे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कार सहित जब्त सुगंधित तंबाखू-गुटखे की कीमत 8 लाख 51 हजार रुपए बताई गई है.
File Pic