वर्धा: महाराष्ट्र के वर्धा स्थित सेना के आर्मी डिपो में मंगलवार सुबह अचानक धमाका हुआ और अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक इसमें 6 लोगों की मौत हो गई। इस धमाके में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि धमाका पुराने विस्फोटक को नष्ट करने की प्रक्रिया के दौरान हुआ।
वर्धा में पुलगांव आर्मी डिपो में मंगलवार सुबह अचानक ब्लास्ट हो गया। फायरिंग डिपो में हुए इस तेज धमाके की चपेट में आकर 6 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं एक दर्जन से ज्यादा के घायल होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह धमाका पुराना विस्फोटक हटाने के दौरान हुआ। जब धमाका हुआ तो सुबह की शिफ्ट में काम करने वाले करीब 40 लोग यहां मौजूद थे।
वर्धा से करीब 18 किलोमीटर दूर इस डिपो में पुराने विस्फोटकों को निष्क्रिय करने का काम किया जाता है। मंगलवार को इसी दौरान हुए धमाके में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। फिलहाल विस्फोटक पर केमिकल डालकर उसे ठंडा रखने की कोशिश की जा रही है। मौके पर पहुंचे अधिकारी व बचाव दल से जुड़े लोग हालात का जायजा ले रहे हैं। जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।