Published On : Mon, Mar 8th, 2021

वर्ल्ड दिव्यांग टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए वारियर प्रिंसेस टीम की घोषणा

Advertisement

नागपुर– उत्तरप्रदेश के नॉएडा शहर में वर्ल्ड दिव्यांग टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इस प्रकार के टूर्नामेंट का आयोजन पुरे देश में पहली बार किया जा रहा है. यह टूर्नामेंट दिनांक 11.3.2021 से 18.3.2021 तक शहीद विजयसिंग पाठिक स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में खेली जाएगी.

इस टूर्नामेंट में पुरे देश से 28 टीमें शामिल होगी. वारियर प्रिंसेस टीम की कमान नागपुर की कल्पना सातपुते तथा सांगली की स्वाति भस्मे उपकप्तानी करेगी. देश में पहली बार दिव्यांगों के लिए टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन नॉएडा के सेक्टर -21 के स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर्नाटक स्टेट फिजिकली चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन एवं फिज़िकली चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया करेगा.

Today’s Rate
Saturday 23 Nov. 2024
Gold 24 KT 77,700 /-
Gold 22 KT 72,300 /-
Silver / Kg 90,900/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कार्यक्रम का शुभारंभ दिव्यांग महिला क्रिकेट टीम के मैच के साथ दिनांक 11.3.21 को कराने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए कर्नाटक के फिज़िकली चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 28 राज्यों से दिव्यांग महिला क्रिकेटरों को चुनकर टीम ब्लू फ्लाई गर्ल्स व् वारियर प्रिंसेस बनाई गई है. एसोसिएशन की ओर से दिव्यांग महिला क्रिकेटरों को प्रोत्साहित करने के लिए यह फैसला लिया गया है.

टीम में कप्तान कल्पना सातपुते, उपकप्तान स्वाति भस्मे, रूतुजा काठवले, मंगला अडमकर, भावना आत्राम, जरीना मानेर, मीनल ढोने, नीलोफर धरवाड़, मैनेजर जनक साहू, पिंकी तोमर, जयश्री शिंदे,परी माली, माधुरी पाटिल, दीपाली नाईक और मंजू कवर शामिल है.

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन फॉर डिसेबल्ड नागपुर के पदाधिकारी नामदेवराव बलगर, उत्तम मिश्रा, नूतन उमरेडकर, भूषण दड़वे, धनंजय उपासनी, अद्वैत मनोहर, प्रशांत वैद्य, राजू गोरे, नोबेल जोसेफ, प्रकाश सहस्त्रबुद्धे, सचिन ठोंबरे, अशोक काटेकर, विक्की देशमुख, आविष्कार देशमुख, नागेश सहारे ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है.

Advertisement