– एक ही वाहन चालक 24 घन्टे ड्यूटी पर तैनात
नागपुर – वेकोलि मुख्यालय प्रबंधन की अदूरदर्शिता के चलते वणी नार्थ क्षेत्र में वाहनापूर्ति मामले में फर्जीवाडा के चलते नियम कानून की धज्जियां उडाई जा रही है ? वेकोलि के सूत्रों की माने तो वणी नार्थ क्षेत्र में मेसर्सः अशोक ट्रवल्स नामक ट्रवल्स एजेंसी को 4 पहिया लघु वाहन आपूर्ती का कथित ठेका दिया गया है ? जिसमें वाहन क्रं MP 28-TA,1666, क्रं MP-28, TA-1634, क्र MP-TA,1672 आदि मध्यप्रदेश के छिन्दवाडा RTO सीरीज की 3 वाहनों का समावेश है ?
बताते हैं कि निविदा शर्तों के मुताबिक ये तीनों वाहन मेसर्सः अशोक ट्रवल्स के नाम पर होना चाहिये था परंतु ये तीनों वाहन किसी और के नाम से चलाए जा रहे है ? जिसमें एक ही वाहन के चालक 24 घन्टे ड्यूटी पर कार्यरत दर्शाया है l जबकि एक ही चालक निरंतर तीन शिफ्ट ड्यूटी पर कार्यरत रहना असंभव सा प्रतीत होता है,क्यूंकि न्यूनतम वेतन नियमों के मुताबिक वाहन चालक की ड्यूटी 8 घन्टे के बाद दूसरा चालक ड्यूटी पर कार्यरत होना चाहिये था परंतु एक ही चालक यदि 24 घन्टे के लिए कार्यरत रहेगा तो उसके स्वास्थ्य में भारी गिरावट के चलते जीवन भविष्य चौपट हो सकता है ?
एक ही श्रमिक से चोबीसों घंटे काम करवाना इसे बंधुआ मजदूर के जुर्म में कंपनी नियोक्ता पर बड़ी क़ानूनी कार्रवाई हो सकती हैं? याने इसे चालक के भविष्य से खिलवाड़ समझा जा रहा है ?
इस संबंध में वेकोलि के श्रमिकों ने बताया कि पिछले 6-7 महिनों से लगातार 24 तक ड्यूटी पर कार्यरत वाहन चालक को भरपूर नींद और आराम की जरुरत है ? अन्यथा वह चालक कोई अप्रिय दुर्घटना का शिकार हो सकता है ?
श्रमिकों का आरोप हैं कि वेकोलि वणी नार्थ के क्षेत्रीय महाप्रबंधक की अदूरदर्शिता का नतीजा वेकोलि इन दिनों आर्थिक अड़चन के दौर से गुजर रही है ?
तत्संबंध में आल इंडिया सोसल आर्गनाईजेशन ने वनी नार्थ क्षेत्र में उक्त तीनों वाहनों में कार्यरत वाहन चालक श्रमिकों के पुरे नाम,लाईसेंश क्रंमांक,ESIC,EPF, बैंक अकाऊन्ट के माध्यम से पेमेंट का भुगतान संबंधित पैमेंटशीट की सत्यप्रतियां की जांच पड़ताल तथा दोषियों पर कठोर कार्यवाई की मांग की गई है ?
वाहन चालक श्रमिक के फर्जीवाडा की पोल
वेकोलि वणी नार्थ के क्षेत्रीय कार्यालय में व्याप्त गुप्तगू के मुताबिक मात्र वाहनापूर्ति निविदा ठेका के नाम पर धन संग्रह करने के उद्देश्य से 3 लघु चार पहिया वाहन दर्शाया जा रहा है ? परंतु हकीकत में वहां एक ही वाहन आपूर्ती का काम है ? रहा सवाल एक ही वाहन चालक 24 घन्टे ड्यूटी पर तैनात का संभव नही है ? संबंधित वाहन चालक मात्र 8 घन्टा ड्यूटी करता है ? परंतु 8-8 घन्टे 2 वाहन चालक 2 शिफ्ट का वेतन सहित दो लघु चार पहिया वाहन के भुगतान का लाभ वेकोलि के क्षेत्रीय प्रबंधन और ठेकेदार मिलकर सरकार की तिजोरी पर मानों डाका डाला जा रहा है ?
महाराष्ट्र RTO रोड टैक्स की चोरी
वेकोलि प्रबंधन के सूत्रों की माने तो उक्त तीनों लघु चार पहिया वाहन मध्यप्रदेश के छिन्दवाडा RTO कार्यालय में पंजीकृत है परंतु महाराष्ट्र राज्य के वन नार्थ क्षेत्र अंतर्गत जिला यवतमाल RTO के क्षेत्र अंतर्गत चलाई जा रही है तत्संबंध में आल इंडिया सोसल आर्गनाईजेशन ने उक्त तीनों वाहनों के संबंध में जांच पड़ताल और दोषियों पर कठोर कार्यवाई की भी मांग की है ?