Published On : Mon, Jun 6th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

कोयला उत्पादन बढ़ाने हेतु कोल इंडिया ने तेज किए प्रयास

Advertisement

चेयरमैन कोल इंडिया ने की एमडीओ के साथ बैठक

देश की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों के मददेनजर कोल इंडिया द्वारा आगामी समय में कोयला उत्पादन और बढ़ाए जाने के प्रयासों की कड़ी में कोल इंडिया के अध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल ने शनिवार को माइन डेवलपर एंड ऑपरेटर (एमडीओ) के साथ बैठक की। बैठक में कोल इंडिया के निदेशक (तकनीकी) श्री बी. वीरारेड्डी एवं सीएमपीडीआई के सीएमडी श्री मनोज कुमार सहित कोल इंडिया के आला अधिकारी उपस्थित रहे। इस ऑनलाइन बैठक में 24 एमडीओ ने हिस्सा लिया।

Gold Rate
23 April 2025
Gold 24 KT 96,500 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver / Kg 96,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आगामी समय में कोल इंडिया द्वारा खोली जाने वाली नई कोयला खदानों में से कुछ खदानों से एमडीओ मोड के जरिये कोयला उत्पादन करने की कोल इंडिया की योजना है। इसी कड़ी में आयोजित इस बैठक में एमडीओ ने कोल इंडिया की इस योजना पर अपने विचार एवं सुझाव दिए।

साथ ही, कोल इंडिया की 20 बंद या परित्यक्त भूमिगत कोयला खदानों से निजी क्षेत्र की सहभागिता से रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल पर फिर से कोयला उत्पादन शुरू किए जाने के कोल इंडिया के प्रयासों के बारे में भी बैठक में चर्चा हुई। ईसीएल, बीसीसीएल, सीसीएल, एसईसीएल एवं डब्ल्यूसीएल में स्थित इन बंद या परित्यक्त खदानों के लिए निविदा प्रक्रिया में शामिल होने वाले संभावित बोलीदाताओं ने भी बैठक में हिस्सा लिया और कोल इंडिया प्रबंधन से संबंधित जानकारी हासिल की।

Advertisement
Advertisement