दिल्ली: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) द्वारा दिल्ली में लगाये गये स्टॉल को खूब सराहना मिली.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में नेक्स्जेन टेक्नोलोजी फॉर माइनिंग एंड फ्यूल इण्डस्ट्रीज पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (15-17 फरवरी 2017) का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने किया था. इस अवसर पर लगाई गयी प्रदर्शनी में वेकोलि के स्टॉल में इको पार्क और सैंड सेग्रिगेसन मशीन की मंत्रीजी ने भरपूर सराहना की.
कम्पनी के स्टॉल में राहुल गुहा महा निदेशक खान सुरक्षा धनबाद एवं श्री बी. पी. सिंह, उप महा निदेशक खान सुरक्षा नागपुर ,भारत सरकार एवं अन्यगण मान्य व्यक्तियों ने स्टॉल को देखा और सराहा.