Published On : Tue, Jun 12th, 2018

राहुल गांधी का हमला- पीएम मोदी करते हैं गुरु का अपमान

Advertisement

Rahul Gandhi

मुंबई : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को मुंबई में एक रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को आगामी विधानसभा चुनावों और 2019 के लोकसभा चुनावों में हराने का दावा किया। राहुल ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को निशाने पर भी लिया। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी अपने गुरु आडवाणी का सम्मान नहीं करते। साथ ही राहुल ने यह भी जिक्र किया कि वाजपेयी जी जब बीमार पड़े तो वह सबसे पहले उनसे मिलने एम्स पहुंचे।

‘आडवाणी का सम्मान नहीं करते मोदी’
पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए राहुल बोले, ‘लालकृष्ण आडवाणी पीएम मोदी के गुरु रहे हैं लेकिन मैंने कई मौकों पर देखा है कि पीएम मोदी अपने गुरु का ही सम्मान नहीं करते। मुझे आज आडवाणी जी के लिए बुरा लगता है। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें मोदी जी से ज्यादा इज्जत दी है।’

Advertisement
Today's Rate
Sat 21 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,400/-
Gold 22 KT 71,100/-
Silver / Kg 88,000/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

‘अटलजी का सम्मान करते हैं’
अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, ‘हम वाजपेयी जी के खिलाफ लड़े लेकिन जब वह बीमार पड़े, मैं उनसे मिलने सबसे पहले गया क्योंकि मैं कांग्रेस का योद्धा हूं। वाजपेयी जी ने हमारे देश के लिए काम किया और पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में हम उनका सम्मान करते हैं। यही हमारी संस्कृति है।’

‘कर्नाटक हारे, अब 2019 हारेंगे’
राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘बीजेपी कर्नाटक में पहले ही हार चुकी है और गुजरात में मुश्किल से बच पाई है। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर बीजेपी को हराएगी, साथ ही 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा।’

‘ सिर्फ कांग्रेस रख सकती है देश को सुरक्षित’
उन्होंने आगे कहा, ‘एक वरिष्ठ नेता ने मुझे बताया कि वह 50 सालों से कांग्रेस के खिलाफ लड़ रहे थे और अब 50 साल बाद उन्हें यह समझ आया कि अगर देश को कोई पार्टी सुरक्षित रख सकती है तो वह कांग्रेस ही है। सिर्फ कांग्रेस ही आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा को हरा सकती है।’

Advertisement