Advertisement
नागपूर -कोरोना वायरस से जुड़ी कोई भी गलत जानकारी या अफवाह व्हाट्सएप पर शेयर ना हो पाए, इसके लिए व्हाट्सएप पिछले कुछ दिनों से एक्टिव रूप से काम कर रहा है. व्हाट्सएप लगातार कोशिश कर रहा है कि लोगों तक सही जानकारी पहुंचे.
ऐसे में लोगों को जागरूक रखने के लिए व्हाट्सएप ने अब पॉइंटर इंस्टीट्यूट के इंटरनेशनल फैक्ट-चेकिंग नेटवर्क (IFCN) के साथ मिलकर एक चैटबॉट लॉन्च किया है, जो मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज़ से लड़ने में मदद करेगा।
अभी यह सिर्फ अंग्रेजी में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही ये हिंदी, स्पेनिश और कई अन्य भाषाओँ में भी उपलब्ध होगा.