Advertisement
तलेगांव (शा. पंत) (वर्धा)। कल रात हुई अकाल बारिश, हवाओं से मौजा जुनोना, देवगांव, तलेगांव, टेम्भा, चिस्तुर, भिस्पुर, आनंदवाडी, भारसवाडा, खडका, रानवाडी, जामनेरा परिसर के गेंहू, चना फसल का भारी नुकसान हुआ है. आसमानी बारिश और हवाओं से फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. इस तरफ खरीप फसल सोयाबीन ने किसानों को पीठ दिखाई, वहीं दूसरी ओर कपास को शासन ने सही भाव नहीं देने से किसानों की आर्थिक स्थिती बिगड़ गई है. वहीं कल रात की बारिश ने किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क दिया है. परिसर के कई जगहों पर पेड़ गिरे थे तथा खेत में गेंहू की फसल झुक गई थी. कुछ जगह बिजली के तार टूटने से बिजली खंडित हो गई थी तथा आम का बौर भी झड़ चुका है.