नागपुर – राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मानसून सत्र में राज्य भर से आए पुलिस कर्मचारियों के साथ किया भोजन . हर बार अधिवेशन के दौरान विभिन्न जिलों से सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए आए पुलिस कर्मचारियों की बदहाली देखी गई है कभी यह सड़क पर सोए पाए जाते हैं तो कभी भोजन की व्यवस्था को लेकर कई तकलीफ होती है शीतकालीन सत्र के दौरान यही पुलिस कर्मचारी ठिठुरते पाए जाते हैं किंतु आज इन सारी तकलीफों पर मानो जैसे मरहम लग गया हो सूबे के मुख्यमंत्री ने यहां भेंट देकर कर ना सिर्फ उनसे दिल खोल बातें की बल्कि आज उनके बीच बैठ साथ में भोजन भी किया.
सन 1971 से लगातार सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग-अलग जिलों से पुलिसकर्मी और अधिकारी यहां पहुंचते हैं.
इन्हीं 15 जिलों के 1160 अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मुख्यमंत्री ने कतार में लगकर अपनी थाली स्वयं परोस कर भोजन किया.
इस समय पुलिस कमिश्नर वेंकटेशन सहायक आयुक्त शिवाजी बोकडे समेत सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे पुलिस दल के सभी लोग मुख्यमंत्री के इस अपनत्व लिए आगमन से उत्साहित और गदगद हुए
.. By Narendra Puri