एक युवक ने दूसरे की कर दी धुनाई
नागपुर: नागपुर शहर में हर जगह इन दिनों सड़क निर्माण का काम शुरू है। सड़को की बदहाल हालत की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमरा गई है। जिसका असर ये हो रहा कि आये लोगो के बीच दिन सड़क पर ही झंझट हो रही है।
ये वीडिओ ख़रबी मार्ग पर दिघोरी ब्रिज का है। ब्रिज से उतरते ही सड़क की दूसरी ओर जाने के लिए लगा डिवाईडर उखड चुका है। ब्रिज से उतरते ही एक युवक अपनी दो पहिया गाड़ी को यूटर्न में घुमाता है। इतने में ही पीछे से आ रहे युवक की गाड़ी उससे भिड़ जाती है। गाड़ियों की भिडंत युवाओं के बीच विवाद पैदा कर देती है। विडिओ में दिखाई देता है कि एक युवक दूसरे युवक की कॉलर पकड़कर उसकी जबरजस्त धुनाई कर देता है।
ये विडिओ नागपुर टुडे के पास भेजने वाले पाठक ने बताया कि ऐसा विवाद यहाँ अक्सर होता रहता है। चूँकि सड़क और ब्रिज की स्थिति ख़राब है इसलिए दिन भर में ऐसे कई वाकिये होते है। सड़क की बदहाली के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन को कई बार कहाँ गया लेकिन कोई ध्यान नहीं देता।