Published On : Tue, Dec 30th, 2014

कोंढाली जल आपूर्ति योजना कब होगी पूरी?

Advertisement


चार वर्ष बाद भी काम अपूर्ण

कोंढाली (नागपुर)। नागपुर-अमरावती राष्ट्रीय महामार्ग पर 14 हजार आबादी वाला कोंढाली गांव है. यहां पानी की समस्या दूर करने के लिए इस क्षेत्र के विधायक अनिल देशमुख ने कोंढाली के लिए 10 करोड़ की जल आपूर्ति योजना का भुमिपुजन किया. इस बात को 4 साल बीत गए. लेकिन अभी तक यह योजना पूरी नहीं हुयी है. 2 महीने बाद गर्मी का मौसम शुरू होगा जिससें पानी की समस्या निर्माण होगी ऐसा नजारा दिख रहा है.

ग्रामीण जल पुरवठा योजना विभाग मंत्रालय मुंबई के पत्र क्र. 2010/ प्र. क्र. 27/ पा. पु. 13 दि. 22/03/2010 को इस योजना की मंजुरी मिली थी. 5 मई 2010 को तांत्रिक मान्यता मिल गयी थी. 26 मई 2010 को प्रशासकीय मान्यता प्रदान की गयी.

Gold Rate
Monday 31March 2025
Gold 24 KT 90,500 /-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg 101,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वर्ष 20-28 की बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए इस योजना का नियोजन किया गया है. मंजुर हुए इस योजना में जाय नदी प्रकल्प में 8 मी. व्यास का नया कुआं, कुएं से नए जलशुद्धिकरण केंद्र तक 250 मि.मी. व्यास की जलवाहिनी, 8000 मीटर लंबाई की जलवाहिनी नई जलशुद्धिकरण केंद्र से पुरानी पानी की टंकी तक, तथा नई पानी की टंकी की क्षमता 5 लाख और 3.1/2 लाख लीटर, इस टंकी को जोड़नेवाली नयी 200 मि.मी. व्यास की डी.आय. पाइप लाइन, उसी प्रकार गांव में जलवाहिनी ऐसी विवरण व्यवस्था कर कोंढाली वासियों को शुद्ध जल उपलब्ध कराया गया तथा बिजली का दबाव ज्यादा ना हो इसलिए एक्सप्रेस फिडर का समावेश किया गया था.

इस महत्वपूर्ण योजना का भुमिपुजन क्षेत्र के विधायक अनिल देशमुख तथा पूर्व जल आपूर्ति मंत्री लक्ष्मणराव ढोबले की उपस्थिती में 16 जुन 2011 में किया गया. उस दौरान कॉन्ट्रेक्टरों ने इस योजना को 1 साल में पूरा  करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन इस योजना का 3 साल बाद भी 50 प्रतिशत ही कार्य हुआ है. बकाया  कार्य कब पूरा होगा? ऐसा प्रश्न कोंढाली वासी कर रहे है.

इस मामले में इस क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक डॉ. आशीष देशमुख से संपर्क करने पर इस क्षेत्र के सबंधित मंत्रियों से मिलकर व जीवनप्राधिकरण वरिष्ठ अधिकारीयों को यह योजना जल्द से जल्द पूरी करने की बात बताई गयी. तथा इस विभाग के अधीक्षक अभियंता चारथल और उपविभागीय अभियंता भालाधरे, तथा कनिष्ठ अभियंता धोटे से संपर्क किया गया. जिसमे कहाँ गया चंदा होने से इस योजना में परेशानी आ रही थी. लेकिन शासन ने लोकवर्गणी रद्द करने से जून माह तक कार्य पूरा होगा ऐसा कहां गया.

Water

Representational pic

Water

Advertisement
Advertisement