नागपुर : भिड़े गुरूजी कहते है संतो से श्रेष्ठ मनु है, ऐसी हिम्मत कैसे होती है, इसके पीछे मास्टर माइंड कौन है ? किस दिशा में सरकार का कार्य शुरू है? ऐसा सवाल पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस नेते अजित पवार ने उपस्थित किया है। नागपुर में आयोजित राष्ट्रवादी कांग्रेस सभा में वे बोल रहे थे।
इस समय छगन भुजबल सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। नागपुर में शुरू राष्ट्रवादी कांग्रेस सभा में भाजपा की आलोचना के साथ ही आने वाले चुनाव की तैयारी को लगने का इशारा भी अजित पवार ने इस समय दिया।
भाषण के मुद्दे –
– संविधान रक्षा के प्रस्ताव सहित पांच प्रस्ताव रखे जा रहे है।
– भाजपा संविधान को बदलना चाहती है।
– खून बहाएंगे लेकिन संविधान बचाव जारी रखेंगे।
– गुरूजी कहते है संतो से श्रेष्ठ मनु है, ऐसी हिम्मत कैसे होती है ?
– भिड़े के पीछे मास्टर कौन है?
– किसी भी समय लोकसभा चुनाव हो सकते है, इसके लिए काम शुरू करें।
– मनुवादी विचार ऊपर आने की कोशिश कर रहे है।