Advertisement
मुम्बई : कल मुम्बई मनपा चुनाव हेतु मतदान हुआ.शरद पवार अपने दामाद,नातिन के साथ मतदान करने मतदान केंद्र गए और मतदान किया।मुम्बई के वार्ड क्रमांक २१४ में मतदान किये,लेकिन इस वार्ड मसे कोई भी एनसीपी का उम्मीदवार नहीं खड़ा था.
इस वार्ड से कांग्रेस,सेना,भाजपा के उम्मीदवार खड़े थे.इस लिए सभी की उत्सुकता यह है कि आखिर पवार परिवार ने किसके पक्ष में मतदान किया।