चंद्रपुर। चिचपल्ली-नागाला में चुनाव सभा में भाजपा प्रत्याशी सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि, वन्य प्राणियों के हमले में मृत व्यक्ति के परिजनों को आर्थिक सहायत 5 लाख कराने में उन्हें सफलता मिली. अब वे चिचपल्ली में बांस संशोधन एवं प्रशिक्षण केंद्र स्थापित प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 45,000 लोगों के नेत्र की जांच की गई. इनमें से करीब 25,000 लोगो को निःशुल्क चश्मो का वितरण किया गया. वही 5,500 नेत्र मरीजों की शल्यक्रिया भी की गई. महाव्यवस्था शिविर में 11,500 गरीबों का मुफ्त उपचार हुआ. 600 लोगों की निःशुल्क शल्यक्रिया हुई.
भाजपा की ओर से 7 अक्टूबर की रात 9:30 बजे के करीब सुभाष टाकीज बल्लारपुर में कार्यकर्ता सम्मलेन और कोजागिरी उत्सव का आयोजन किया गया है. इसमें भाजपा प्रत्याशी सुधीर मुनगंटीवार, सांसद हंसराज अहीर, चंदनसिंह चंदेल, प्रमोद कडु, राजेन्द्र गांधी, देवराव भोंगले, हरीश शर्मा, शिवचंद द्विवेदी, नीलेश खरबड़े, समीर केने, अजय दुबे, रेणुका दुधे, धर्मप्रकाश दुबे, मनीष पांडे, मीना चौधरी, एड. रणंजय सिंह, वैशाली जोशी, पुष्प डंगारे, कांता ढोके, सुशीला गोड़लेवार, वर्षा सुंचुवार, ऐलय्या दासरफ़ आदि उपस्थित थे. वही मुनगंटीवार रविवार को केलझर सुशी, चिरोली, खलवसपेठ, उथलपेठ, नालेश्वर, दहेगांव, हलदी, भेजगांव, दुगाला, गडिसुर्ला, विरई, फिस्कुटी, भवराला, राजगड, बोरचंदाली में प्रचार सभाए लेकर रात को शिवाजी चौक विसापुर, रविंद्रनगर वार्ड बल्लारपुर, साईबाबा वार्ड बल्लारपुर में प्रचार सभाएं लेंगे.