Published On : Tue, Feb 14th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

गुप्तधन की तलाश में किया जादू-टोना,हिंगणा में पांच के खिलाफ मामला दर्ज

गांववालों की सतर्कता से घटना उजागर
Advertisement

नागपुर : सबकुछ ऑनलाइन होने के युग में भी अनेक लोग अंधश्रद्धा के चक्कर में आकर अवांछित हरकतें कर बैठते हैं और कानून का उल्लंघन करते नजर आते हैं. गुप्तधन को पाने के लालच में एक खेत में रात के अंधेरे में भानामती और जादूटोना करने का मामला सामने आया है, पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस प्रकरण से हिंगणा तहसील के सावंगी देवली परिसर में खलबली मच गई है. सावंगी देवली में हर्षल सोनावणे का खेत है. उनके खेत के पास ही एक हनुमान मंदिर और इससे लगकर ही परिचित भोयर का खेत है. उस खेत में

गुप्तधन होने की अफवाह फैली हुई थी. रविवार की रात नौ बजे उन्होंने गांव के कुछ साथियों के साथ घूमते समय देखा कि मोयर के खेत में हल्की रोशनी आ रही है. सभी लोग रोशनी की दिशा में गए. वहां चार लोग जादू-टोना के मंत्रोच्चार करते हुए नींबू काटकर एक जगह पर फेंक रहे थे. उन्होंने इस बारे में पूछा तो गुप्तधन की तलाश के लिए भानामती व जादू-टोना करने की बात इन लोगों ने कबूल की इनमें शंकर सावरकर (67, खापरी मोरेश्वर), विट्ठल सोमनकर (52, सावली), बाबा टेंभुरकर (57, टाकलघाट), वंदना गडकर (40, सावली) का समावेश था. जबकि, संदीप बहादुरे (45, टाकलघाट) वहां से भाग गया, गांववालों ने हिंगणा पुलिस थाने में इस घटना की जानकारी दी. दी थी.

भूत को खेत में बुलाकर बर्बाद करने की धमकी

Gold Rate
Wednesday 15 Jan. 2025
Gold 24 KT 78,400 /-
Gold 22 KT 72,900/-
Silver / Kg 89,700 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आरोपियों ने जनवरी में भोयर के खेत में सोनावणे ने जनवरी में हुई जाकर ‘रेकी’ की थी. उस वक्त सावरकर सोनावने से मिला भी था और दोस्तों को दी थी. इसके बाद उसने खेत में गुप्तधन होने की बात कही थी. उसने उस वक्त जादूटोना की प्रक्रिया एकत्रित होकर चर्चा की थी भी बताई थी. सोनावणे का इस बात पर और गांव पर विशेष ध्यान देने भरोसा न होने से उन्होंने आरोपियों को की शुरुआत की थी. घटना के वहां से जाने को कहा था. इससे गुस्साए सावरकर ने मंत्रों की मदद से भूत को दिखाने से ही अंधश्रद्धा का यह खेत में बुलाकर बर्बाद करने की धमकी मामला सामने आने की बात

गांववालों की सजगता घटना की जानकारी गांव के गांव के पंद्रह से बीस लोगों ने दिन गांववालों द्वारा सजगता सूत्रों ने दी.

Advertisement