Advertisement
नागपुर: हाल ही में दिघोरी निवासी शीला राजेश सिंह (53) अपने पति के साथ टू व्हीलर वाहन में पीछे बैठकर जा रही थी इसी दौरान अमरावती बायपास ओवर ब्रिंज के निकट उन्हें अचानक चक्कर आने लगा और वे संतुलन बिगड़कर गाड़ी से निचे गिर गई।
इस दौरान उनके सर पर गंभीर चोटें आईं। हालांकि उनके पति गाड़ी का संतुलन बनाए रखने और खुद को महफूज़ रखने में सफल रहे, लेकिन शीला की हालत बहुत ख़राब थी।
उनके पति और स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए मेडिकल हॉस्पिटल में ले जाने की व्यवस्था की लेकिन उनहोंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में प्राप्त जानकारी के आधार पर हिंगणा पुलिस स्टेशन में पुलिस उप निरीक्षक कुथे ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।