Advertisement
नागपुर: सक्करदरा इलाके के अंतर्गत तबियत बिगड़ने से एक महिला की मौत हो गई। सुष्मा हरिहर बावणकर (56) मृतक का नाम है।
वह बीड़ीपेठ, आर्शिवादनगर की निवासी थीं। 7 मार्च को तबियत बिगड़ने की वजह से सुष्मा को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
इस मामले में मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।