नागपुर: मां की मौत से आहत बेटी ने ग्यारहवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। यह वाकया मनीष नगर के जयंती मैंशन में हुआ। मृतिका 37 वर्षीय नेखा पांडुरंग मुदलियार है। नेखा आईटी कंपनी में मैनेजर थी। वह जयंती मैंशन 9 की ग्यारहवीं मंजिल में माता-पिता के साथ रहती थी।
बताया जाता है कि नेखा की मां की 24 नवंबर को मृत्यु हो गई थी। मां की मौत से नेखा काफी दुखी थी। वह ‘मुझे जीना नहीं है’ बोलती थी। तीन दिन पहले ही उसके मां की तेरहवीं हुई है। 72 वर्षीय पिता पांडूरंग मुदलियार ने बेटी को समझाने का प्रयास भी किया।
बुधवार दोपहर नेखा ने ग्यारहवीं मंजिल से छलांग लगा दी। उसकी मौके पर ही मौत को गई। जांच के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें मां की मौत से दुखी होकर आत्महत्या किए जाने की बात लिखी गई है। बेलतरोडी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।