मेहकर (बुलढाणा)। आयशर ट्रक के इंस्टॉलमेंट भरने के लिए ससुराल पक्ष द्वारा बहु पर मायके से रुपयों लाने के लिए जुल्मोसितम ढाये जाने की शिकायत पर पति सहित 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देराजा तालुका के अंढेरा में 5 वर्ष पूर्व परिणयबद्ध अफ़रोज़ बी शे. अमीन को ससुराल वालों ने आयशर ट्रक के इंस्टॉलमेंट के लिए 2 लाख रुपये मायके से लाने के लिए घोर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देकर मजबूर करते थे. इससे तंग आकर बहु ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी. पुलिस ने पति शे. अमीन शे. नूरमोहम्मद, शरीफा बी नूरमोहम्मद, शे. सलीम शे.हसन, जैबु शे. सलीम, शे. अमीन शे. सलीम सभी अंढेरा निवासी, शे. आसिफ शे. नूरमोहम्मद, शे. आरिफ शे. नूरमोहम्मद, शाहिना बी शे. शरीफ, अफ़साना बी शे. आसिफ सभी मुंबई निवासी के ख़िलाफ़ भादवि 498, 323, 504, 34 की तहत गिरफ्तार कर लिया है.